भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) के साथ चेस मैच खेलते नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर चहल की बीवी धनश्री ने एक पोस्ट इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है जिसमें इस बात की जानकारी है. बता दें यह चेस मैच नेक काम के लिए खेला जाएगा. क्रिकेट और शतरंज के दिग्गज चैरिटी कार्यक्रम के तहत यह मैच खेलने वाले हैं. इस मैच के जरिए जो भी पैसे आएंगे उसे कोविड- रिलिफ के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. यह चैरिटी इवेंट चेसडॉटकॉम इंडिया द्वारा चेकमेट कोविड-सेलिब्रिटी एडिशन का एक हिस्सा है और अक्षय पात्र के सहयोग से, प्रचुरा पदकन्नया ,सीईओ- एकस्ट्रा टेंलेन्ट मैंनेजमेंट का हिस्सा है. दिग्गज विश्वनाथन आनंद और क्रिकेटर चहल के बीच यह चैरिटी मैच 13 जून को शाम 5 बजे से खेला जाएगा. यह मैच भारत में आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल चेस डॉट कॉम पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.
ICC के 5 बड़े टूर्नामेंट को पाकिस्तान में कराना चाहता है PCB, आईसीसी से करेगी चर्चा
बता दें कि चैरिटी के तहत 5 बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद भारत के दस भारतीय हस्तियों और व्यापारिक नेताओं के साथ एक घंटे का मैच खेलने वाले हैं जिसमें आमिर खान, किच्चा सुदीप, रितेश देशमुख, गायक अरिजीत सिंह, गायक-गीतकार अनन्या बिड़ला, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, श्याओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन, जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और प्रचुरा पदकन्नया जैसे हस्तियां हैं.
तीसरी गेंद पर बल्लेबाज ने मारा छक्का, फिर गेंदबाज ने लिया बदला, आखिरी 3 गेंद पर हैट्रिक- Video
शतरंज में चैंपियन रह चुके हैं चहल
युजवेंद्र चहल अपने शुरूआती समय में शतरंज खेला करते थे. चहल ने साल 2013 में चेस वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. क्रिकेटर में पूरा मन लगाने से पहले चहल चेस में भी अपने परफॉर्मेंस से सभी को हैरान करने में सफल रहे हैं. लेकिन इस खेल में खर्च ज्यादा होने की वजह से स्पिनर ने शतरंज छोड़ने का फैसला किया था.
तीसरी गेंद पर बल्लेबाज ने मारा छक्का, फिर गेंदबाज ने लिया बदला, आखिरी 3 गेंद पर हैट्रिक- Video
श्रीलंका दौरे में भारतीय टीम में चुने गए हैं चहल
युजवेंद्र चहल को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है. श्रीलंका दौरे में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करने वाले हैं. जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान होंगे. भारत को 13 जुलाई से 25 जुलाई तक चलने वाले दौरे के दौरान श्रीलंका से तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय और इतने ही ट्वेंटी20 मैच खेलने हैं जो कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे.
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडीक्कल, रूतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।
नेट गेंदबाज : ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं