विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2018

और अब मोहम्मद शमी की यहां भी हो गई वापसी!

शमी ने अनुबंध मिलने के बाद कहा है कि वह अपना सारा गुस्सा अब मैदान पर दिखाएंगे. जाहिर कि अब उनका बदला हुआ रवैया और बॉडी लैंग्वेज देखने को मिलेगी

और अब मोहम्मद शमी की यहां भी हो गई वापसी!
मोहम्मद शमी
नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध में शामिल करने के लिए कहे जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने वीरवार को को शमी का अपनी टीम में स्वागत किया. डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने एक ट्वीट के जरिए शमी की टीम में वापसी की पुष्टि की है
 
दुआ ने लिखा, "इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने शमी को क्लीन चिट दे दी है और अब वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलेंगे

यह भी पढ़ें: IPL 2018: उदघाटन कार्यक्रम में हुआ बदलाव, बीसीसीआई ने तय की अब नई तारीख

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच में शमी को निर्दोष पाया है। इसके बाद सीओए ने बीसीसीआई से शमी को ग्रेड-बी के तहत केंद्रीय अनुबंध में शामिल करने को कहा है. 




VIDEO: मोहम्मद शमी को बीसीसीआई की क्लीन चिट उनके लिए बहुत बड़ी राहत है. 

दुआ के मुताबिक यह तेज गेंदबाज अप्रैल में आयोजित होने वाले दिल्ली डेयर डेविल्स के तैयारी शिविर में हिस्सा लेगा. और हम उनके टीम में लौटने से बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com