
Anaya Bangar Instagram Story: लंदन से भारत लौटीं संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में हैं. 'लल्लनटॉप' के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कई दिलचस्प सवालों का जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अपने दिल बात भी साझा की है. 23 वर्षीय अनाया ने लिखा है, 'मैं एक अच्छे और आरामदायक माहौल से आती हूं, लेकिन मुझे पता है कि बहुत सी ट्रांस महिलाएं हैं जिनकी जिंदगी मुझसे कहीं ज्यादा मुश्किल है. यह हिस्सा प्रोमो में नहीं दिखाया गया. मेरी कहानी तो बस एक है, लेकिन देश में हजारों ट्रांस महिलाएं हैं जो हर दिन ऐसी लड़ाइयां लड़ रही हैं. जिन्हें कोई देख भी नहीं पाता. मेरी बस यही ख्वाहिश है कि हमारी भी आवाज सुनी जाए, सबकी कहानी सामने आए.'
जेंडर चेंज करने के बाद जरुर अनाया की क्रिकेट से दूरी हो गई है. मगर उनके खेलने की लालसा अभी भी जारी है. उनका कहना है कि वह अब भी क्रिकेट खेलना चाहती हैं. अनाया के मुताबिक महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर्स को खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए. उनका टेस्टोस्टोरॉन लेवल अन्य लड़कियों की तरह ही हैं. उनकी इच्छा है कि वह देश की महिला टीम के लिए शिरकत करें.

बता दें कि अनाया बांगर का नाम पहले आर्यन बांगर था. मगर जेंडर चेंज कराने के बाद उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया. मौजूदा समय में वह अनाया के नाम से ही मशहूर हैं और पूरी तरह से एक ट्रांस महिला हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि अनाया भारतीय टीम के मौजूदा स्टार खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ऑलराउंडर मुशीर खान जैसे खिलाड़ियों के साथ शिरकत कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- 'मुझे गंदी...', लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर का हैरान कर देना वाला बयान, किसपर लगाए सनसनीखेज आरोप?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं