स्टीव स्मिथ ने 2 साल बाद ODI में ठोका शतक, सौरव गांगुली और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड टूटा

Australia vs New Zealand, 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने (Steven Smith) लगभग 2 साल के बाद वनडे (ODI) में शतक लगाया है. आखिरी बार स्मिथ ने 29 नवंबर 2020 को भारत के खिलाफ सिडनी वनडे में लगाया था

स्टीव स्मिथ ने 2 साल बाद ODI में ठोका शतक, सौरव गांगुली और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड टूटा

2 साल बाद स्मिथ का वनडे में शतक

Australia vs New Zealand, 3rd ODI : ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने (Steven Smith) लगभग 2 साल के बाद वनडे (ODI) में शतक लगाया है. आखिरी बार स्मिथ ने 29 नवंबर 2020 को भारत के खिलाफ सिडनी वनडे में लगाया था. सिडनी वनडे में स्मिथ ने 104 रन की पारी खेली थी. वहां से लगभग 2 साल के बाद स्मिथ वनडे में सैकड़ा जमाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में स्मिथ ने 131 गेंद पर 105 रनों की पारी खेली, अपनी पारी में स्मिथ ने 11 चौके और 1 छक्के लगाए. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर स्मिथ ने संभल कर बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल स्थिति से निकलाने में सफल रहे.  बता दें कि स्मिथ का वनडे में यह 12वां शतक है. अपने करियर में 12 शतक पूरा करने में स्मिथ को 121 पारी खेलनी पड़ी है. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टीव का यह 40वां शतक है. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 267 रन बनाए. 

वनडे में सबसे तेज 12 शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक के नाम है. डिकॉक ने केवल 74 पारी में अपने करियर में 12 शतक पूरा कर लिए थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं. आजम ने वनडे में अपना 12वां शतक 75वें पारी में पूरा करने में सफल रहे थे. 

वैसे, स्मिथ ने 121 पारी में 12 शतक लगाने के  साथ ही उन्होंने ब्रायन लारा और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है. लारा ने अपने वनडे करियरक में 12 शतक 124 पारी में लगाए थे. गांगुली को 12 शतक पूरा करने में 130 पारी खेलने पड़े थे. 


बता दें कि स्मिथ उस समय क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए थे जब ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट 16 रन पर गिर गए थे. इसके बाद स्टीव ने मार्नस लाबुशाने के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रन की पार्टनरशिप की और टीम को मुसीबत से बाहर निकाला. मार्नस लाबुशाने ने 78 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. यह वनडे मैच एरोन फिंच के वनडे करियर का आखिरी मैच था. 

सबसे तेज 12 शतक वनडे में (पारियों के अनुसार)
क्विंटन डीकॉक (74 पारी)
बाबर आजम (75 पारी)
हाशिम अमाल (81 पारी में)
विराट कोहली (83 पारी में)
डेविड वॉर्नर (90 पारी में)
मार्कस ट्रेस्कोथिक (119 पारी में)
उपुल थरंगा (119 पारी में)
सईद अनवर (120 पारी में)
हर्षल गिब्स (120 पारी में)
एबी डिविलियर्स (120 पारी में)
स्टीव स्मिथ (121 पारी में)
ब्रायन लारा (124 पारी में)
सौरव गांगुली (130 पारी में)

'मैंने उससे ज्यादा क्रिकेट खेली है..', Virat Kohli के साथ तुलना पर Sourav Ganguly ने दिया जवाब, देखें Video

T20 WC के लिए इस दिग्गज ने सेट किया भारत का मिडिल ऑर्डर, इन दोनों विकेटकीपर को प्लेइंग XI में लिया

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com