विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2013

मिश्रा ने एक-दिवसीय शृंखला में सर्वाधिक विकेट के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

मिश्रा ने एक-दिवसीय शृंखला में सर्वाधिक विकेट के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की
बुलावायो: भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने जिंबाब्वे के खिलाफ शनिवार को बुलावायो में पांचवें और अंतिम एक-दिवसीय क्रिकेट मैच में छह विकेट चटकाकर किसी द्विपक्षीय शृंखला में सर्वाधिक विकेट हासिल करने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

मिश्रा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 8.5 ओवर में 48 रन देकर छह विकेट चटकाए। उन्होंने शृंखला में 18 विकेट हासिल किए और हमवतन जवागल श्रीनाथ के किसी द्विपक्षीय शृंखला में सर्वाधिक विकेट चटकाने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

तीस वर्षीय मिश्रा ने सिर्फ पांच मैच में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की जबकि श्रीनाथ ने 2002-03 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात मैचों की शृंखला के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था।

आर अश्विन को आराम दिए जाने के कारण भारतीय टीम में शामिल किए गए मिश्रा के नाम इस शृंखला से पहले सिर्फ 19 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विकेट थे जबकि अब उनके नाम पर 37 विकेट दर्ज हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम जिम्बाब्वे, एक-दिवसीय मैच, अमित मिश्रा रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे में भारत, India Vs Zimbabwe, Amit Mishra Record