
इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में वीरवार से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन अगर टीम इंडिया 5 विकेट पर 326 रन बनाकर खुद को ड्राइविंग सीट पर ले जाने में सफल रही, तो निश्चित तौर पर रवींद्र जडेजा (नाबाद 110) के शतक की इसमें बड़ी भूमिका रही. हालांकि, सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के रन आउट होने में बड़ी गलती करने फैंस के गुस्से का शिकार बन गए, लेकिन इसके बीच जडेजा ने वह कारनामा कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में उनसे पहले केवल दो ही दिग्गज कर सके हैं.
यह भी पढ़ें:
"रात को वक्त चाहिए...", सरफराज के डेब्यू पर पिता का पहला रिएक्शन आया सामने, फैंस का जीत रहा दिल
Ind vs Eng: सरफराज खान ने जैसे ही पिता को थमाई 312 नंबर कैप, तो मानो...
दरअसल करियर का चौथा शतक जड़ने वाले रवींद्र जडेजा ने इस पारी के साथ ही टेस्ट करियर में अपने तीन हजार रन पूरे कर लिए. इस पारी से पहले उन्हें इसके लिए सिर्फ 107 रन की दरकार थी. और जैसे ही उन्होंने पारी में 107वां रन बनाया, तो वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में तीन हजार और 250 विकेटों का डबल बनाने वाले केवल तीसरे ऑलराउंडर बन गए.
जडेजा से पहले ये दो भारतीय दे चुके हैं अंजाम
जडेजा के अलावा इस कारनामे को भारतीय क्रिकेट में कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन ही अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में साफ है कि यह उपलब्धि निजी तौर पर उनके लिए कितनी ज्यादा बड़ी है. वहीं, जडेजा यह कारनामा करने वाले टेस्ट इतिहास के केवल चौथे स्पिन ऑराउंडर बन गए. उनके उनसे पहले सिर्फ महान शेन वॉर्न, न्यूजीलैंड के डेनियल वेटोरी और भारत के ही आर. अश्विन यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं. समग्र तौर पर इस रिकॉर्ड को बनाने वाले बाकी ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड, सर रिचर्ड हेडली, शान पोलक, इयान बॉथम, इमरान खान, चामिंडा वास और जैक्स कैलिस हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं