पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और भारतीय टीम के फ़ील्डिंग कोच रह चुके माइक यंग ट्राई सीरीज़ और वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के फ़ील्डिंग कोच बनाए जाएंगे।
फ़ील्डिंग कंसल्टेंट जॉर्ज ब्लेविट अपने बच्चे के जन्म की वजह से छुट्टी पर हैं। लेकिन ट्राई सीरीज़ के बाद वह माइक यंग के साथ टीम की सपोर्ट स्टाफ़ का हिस्सा बन जाएंगे।
मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फ़ील्डिंग में कई बार ख़ामियां नज़र आईं। चार टेस्ट मैच की सीरीज़ में मेज़बान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कई बार कैच ड्रॉप किए और एक्सपर्ट्स इसे लेकर फ़िक्र जताते रहे। चैनल 9 के आंकड़े के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरी सीरीज़ में 17 कैच ड्रॉप किए।
वैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डैरेन लेहमैन ने कहा कि खिलाड़ियों के कैच ड्रॉ करने का उनकी ट्रेनिंग से कोई संबंध नहीं है। उनका मानना है कि इसका संबंध खिलाड़ियों के
आत्मविश्वास से है।
माइक यंग 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े रहे। इसलिए वर्ल्ड कप से पहले वो उनकी नियुक्ति को लेकर क्रिकेट सर्किट में फिर से चर्चा तेज़ हो गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं