विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

अंबाति रायडू और उन्मुक्त चंद को मिली भारत-ए टीम की कप्तानी

अंबाति रायडू और उन्मुक्त चंद को मिली भारत-ए टीम की कप्तानी
अंबाति रायडू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद को ऑस्ट्रेलिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए भारत-ए का कप्तान बनाया गया है। वहीं अंबाति रायडू को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों के लिए भारत-ए की कप्तानी सौंपी गई है।

हाल ही में उंगली में चोट के चलते जिंबाब्वे दौरे पर नहीं जा पाए कर्ण शर्मा को दोनों टीमों में शामिल किया गया है। वहीं कर्नाटक के बल्लेबाज़ करुण नायर को दोनों टीमों का उपकप्तान बनाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में खेलने वाले विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अमित मिश्रा और केएल राहुल 12 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ट्राई सीरीज़ के लिए भारत-ए की टीम इस तरह से है- उन्मुक्त चंद (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनीष पांडेय, करुण नायर, केदार जाधव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी, संदीप शर्मा, रश कालारिया, मंदीप सिंह, गुरकीरत सिंह मान, ऋषि धवन।

दक्षिण अफ़्रीका-ए के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की अनऑफिशियल सीरीज के लिए भारत-ए की टीम इस तरह से है- अंबाति रायडू (कप्तान), करुण नायर, अभिनव मुकुंद, अंकुश बैंस, श्रेयस अय्यर, बाबा अपराजित, विजय शंकर, जयंत यादव, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, अभिमन्यू मिथुन, शार्दुल ठाकुर, ईश्वर पांडेय, शेल्डन जैक्सन, जीवनजोत सिंह।

त्रिकोणीय सीरीज़ के मैच चेन्नई में 5 अगस्त से 14 अगस्त के बीच खेले जाएंगे। जबकि दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की शुरुआत 18 अगस्त से केरल में होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, उन्मुक्त चंद, ऑस्ट्रेलिया-ए, दक्षिण अफ्रीका-ए, भारत-ए, अंबाति रायडू, Ambati Rayudu, Unmukt Chand, India A, South Africa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com