एशिया कप 2022 यूएई में इसी सप्ताह से शुरू होने वाला है और इस टूर्नामेंट में आज के समय के टी20 क्रिकेट के कुछ बेहतरीन बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की कोशिश करेंगे. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों में बड़े खिलाड़ियों की भरमार है , जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस एशिया कप में बड़ा धमाका कर सकते हैं.
चलिए एक बार उन बल्लेबाजों पर एक नज़र डालते हैं जो इस बार इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामलों में सबसे ऊपर रह सकते हैं.
1) रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के साथ टी20ई मुकाबलों में रन बनाने के मामलों में शीर्ष स्थान पर रहते हैं. रोहित कप्तान के रूप में अपने पहले बड़े टूर्नामेंट में आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहेंगे क्योंकि यह कई मायनों में इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए एक ड्रेस रिहर्सल है. बाउंड्री और छक्के लगाने की क्षमता के चलते वे टूर्नामेंट में प्रमुख दावेदारों में से एक बना दिया.
2) बाबर आज़म: पाकिस्तान के कप्तान दुनिया के शीर्ष T20I बल्लेबाज हैं और वह निश्चित रूप से इस समय चर्चा में हैं. बाबर की क्लास पर किसी को अब कोई शक नहीं है और उसकी रनों की भूख बेशुमार है. उन्होंने पिछले दो वर्षों में, अपनी बल्लेबाजी बहुत सुधार किया है और वे भी इस बार एशिया कप में रन बनाने के मामले में सबसे आगे हो सकते हैं.
3) मोहम्मद रिजवान: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले कुछ समय से ऐसे रन बना रहे थे कि जल्दी ही वे बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड धवस्त कर देंगे. अगर पिच उनके मुताबिक मिल जाती है तो वे भी इस दौड़ में काफी आगे निकल सकते हैं.
4) हजरतुल्लाह ज़ज़ई: 150 के करीब करियर स्ट्राइक-रेट और एक टी20ई शतक के साथ, ज़ज़ई अफ़गानों के लिए शीर्ष क्रम में बड़ी उम्मीद है और अगर वह बड़े शॉट मारना शुरू कर देता है तो उसे वश में करना मुश्किल होगा.
5) शाकिब अल हसन: वे टीम के कप्तान हैं और बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर को अपनी टीम को कप जिताने के लिए सभी विभागों में आगे से नेतृत्व करना होगा. उन्होंने पिछले चार एशिया कप में से तीन के फाइनल में जगह बनाई है और इस बार एक कदम आगे जाना चाहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं