विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2012

भारत से हार के कई कारण : एलिस्टर कुक

अहमदाबाद: इंग्लिश क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ शृंखला का पहला टेस्ट मैच हारने के कई कारण बताए हैं।

मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से हार झेलनी पड़ी। इंग्लिश टीम चार टेस्ट मैचों की शृंखला में 0-1 से पिछड़ गई है।

हार के बाद कुक ने कहा, हार के पीछे कई कारण हम देख सकते हैं। हमें पहली पारी में रन बनाने की जरूरत थी। हमने दूसरी पारी के जरिये बेहतरीन वापसी की कोशिश की और हमेशा उम्मीद बनी रही, जो कुछ खास थी।

इंग्लैंड की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई थी, जबकी दूसरी पारी में उसने 406 रन बनाए। कुक ने दूसरी पारी में 176 और मैट प्रॉयर ने 91 रनों की पारी खेली। शृंखला का दूसरा टेस्ट मैच 23 नवम्बर से मुम्बई में खेला जाएगा। बकौल कुक, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता गया पिच धीमा होता गया। हमें पहली पारी में रन की जरूरत थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद टेस्ट, India Vs England, Ahmedabad Test Match, Alastair Cook, एलिस्टर कुक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com