दलीप ट्रॉफी फाइनल में यशस्वी जायसवाल को अनुशासनहीनता के कारण मैदान से बाहर करने पर आया रहाणे का रिएक्शन

Ajinkya Rahane reaction: पश्चिम क्षेत्र के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी फाइनल (Duleep Trophy Final) के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को यहां अनुशासनहीनता दिखाने वाले अपने साथी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मैदान छोड़ने का आदेश देकर नई मिसाल पेश की. जायसवाल ने पश्चिम क्षेत्र की दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

दलीप ट्रॉफी फाइनल में यशस्वी जायसवाल को अनुशासनहीनता के कारण मैदान से बाहर करने पर आया रहाणे का रिएक्शन

जायसवाल को मैदान से बाहर करने पर आया रहाणे का रिएक्शन

Ajinkya Rahane reaction: पश्चिम क्षेत्र के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी फाइनल (Duleep Trophy Final) के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को यहां अनुशासनहीनता दिखाने वाले अपने साथी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मैदान छोड़ने का आदेश देकर नई मिसाल पेश की. जायसवाल ने पश्चिम क्षेत्र की दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

लेकिन रविवार को जब दक्षिण क्षेत्र 529 रन के विशाल लक्ष्य के सामने अपनी पारी आगे बढ़ा रहा था तब वह विवादों में फंस गए। इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने दक्षिण क्षेत्र के बल्लेबाज रवि तेजा पर छींटाकशी की जिसके बाद उनके कप्तान रहाणे ने उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए कहा. जायसवाल बल्लेबाज के करीब क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और लगातार छींटाकशी करने के कारण रवि तेजा ने उनकी शिकायत भी की.

जायसवाल को चेतावनी दी गई थी लेकिन पारी के 57वें ओवर में जब मैदानी अंपायर ने उनकी शिकायत की तो रहाणे ने उनसे बात की और उन्हें मैदान से बाहर जाने को कहा. इसके बाद पश्चिम क्षेत्र ने 10 खिलाड़ियों के साथ ही क्षेत्ररक्षण किया.जायसवाल सात ओवर तक मैदान से बाहर रहे और उसके बाद ही क्षेत्ररक्षण करने के लिए लौटे. पश्चिम क्षेत्र ने यह मैच 294 रन से जीता और जायसवाल को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.


रहाणे को हमेशा मैदान पर अपनी अनुशासनप्रियता के लिए जाना जाता है. ऑस्ट्रेलिया में जब वह विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे थे तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था. रहाणे ने मैदान में उलझने के बजाय मैच रेफरी से इसकी शिकायत की थी.

जायसवाल से जुड़ी घटना के बारे में रहाणे ने मैच के बाद कहा,‘‘मैं हमेशा अपने विरोधी, अंपायर और मैच अधिकारियों का सम्मान करने में विश्वास करता हूं. इसलिए आपको कुछ घटनाओं से निश्चित तरीके से निपटना होता है.'

दीपक हुड्डा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह, जबकि..."रिपोर्ट"

Video: जीत के जश्न में इस तरह झूम उठे विराट और रोहित, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर दिखाया ‘High Josh'

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)