विज्ञापन

विराट के बाद अब ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने जडेजा को बनाया निशाना, ऑलराउंडर पर लगा दिया यह आरोप

India's press conference: यह सारा विवाद एमसीजी में टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ

विराट के बाद अब ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने जडेजा को बनाया निशाना, ऑलराउंडर पर लगा दिया यह आरोप
ऑस्ट्रेलिया मीडिया लगातार भारतीय खिलाड़ियों के पीछे पड़ा हुआ है
नई दिल्ली:

Australia media hits out at Ravindra Jadeja: एक टेस्ट में जीत क्या मिली, पूरा ऑस्ट्रेलिया इको सिस्टम मानो भारतीय टीम को परेशान करने में जुट गया है. और इसकी अगुवाई कर रहा है ऑस्ट्रेलिया मीडिया. हाल ही में एयरपोर्ट पर विराट के साथ हुए विवाद के बाद अब बॉक्सिंग-डे (26 दिसंबर) से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने अब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को निशाना बनाया है. तीसरे  टेस्ट में यह जडेजा की 77 रन की पारी एक बड़ी वजह रही थी, जिससे भारत फॉलोऑन टालने में सफल रहा था. बहरहाल, जडेजा से जुड़ा हालिया विवाद बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ. और इस घटना को ऑस्ट्रेलिया मीडिया अपने चैनलों पर बहुत ही ज्यादा और जोर-शोर से बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है.

Aus vs Ind: कौन है यह ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार और क्यों भड़क गए विराट कोहली, जानिए पूरी कहानी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की यह गलती

यह घटना एमसीजी में टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद घटी प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटी. इसका आयोजन बीसीसीआई ने किया था और यह मुख्यत: दौरे पर सीरीज कवर करने आए भारतीय पत्रकारों के लिए थी. इसके बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिना कॉर्डिनेट किए ऑस्ट्रेलिया मीडिया को भी बुला लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने भारतीय पत्रकारों के ज्यादातर हिंदी में पूछे गए सवालों का जवाब दिया, लेकिन कंगारू पत्रकारों के इंग्लिश में पूछे सवालों पर जडेजा ने अनदेखी की. संभवत: इसकी वजह यही थी कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उन्हें भारतीय पत्रकारों को लेकर ही बताई गई थी. 

...और हालात हो गए और खराब

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भारतीय मीडिया मैनेजर मौलिन पारिख को घेर लिया कि इंग्लिश में सवालों को क्यों नहीं लिया गया. भारतीय मैनेजर ने हालात बयां करने की कोशिश की, लेकिन हालात तब खराब हो गए, जब ऑस्ट्रेलियाई कैमरामैनों ने बिना अनुमति के घटना को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. घटना के दौरान मौजदू भारतीय पत्रकारों ने भी हस्तक्षेप किया कि निजी बातचीत सार्वजनिक प्रसारण के लिए नहीं है. 

विराट घटना से जोड़ दिया कंगारू मीडिया ने

अपनी गलती होने के बावजूद ऑस्ट्र्लिया मीडिया घटना को वास्तविक तरह से पेश न करके कुछ दिन पहले विराट कोहली के साथ हुई महिला पत्रकार की झड़प से जोड़ रहा है. साथ ही, ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने भारतीय टीम पर सहयोग न करने और पक्षपाती रवैये का आरोप लगाया है. वैसे सच यह है कि समय सीमित होने के कारण कई भारतीय पत्रकारों को भी सवाल पूछने का मौका नहीं मिला, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने इसे अपने चैनलों में एक बड़ी खबर बनाकर पेश किया. यह बताने के लिए काफी है कि स्थानीय मीडिया का उद्देश्य कहीं न कहीं भारतीय खेमे को डिस्टर्ब करना है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: