
RCB Team Win IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में पहली बार खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइज़ी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम के मौजूदा मालिक डियाजियो पीएलसी आरसीबी को आंशिक या पूरी तरह बेचने की संभावनाएं तलाश रहे हैं. यह कदम टीम की लोकप्रियता में हालिया उछाल और ब्रांड वैल्यू में बढ़ोतरी को देखते हुए उठाया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड, जो भारत में डियाजियो की सहयोगी कंपनी है, संभावित निवेशकों से बातचीत कर रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि पूरी तरह बिक्री होती है तो कीमत करीब 2 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 16,834 करोड़ रुपये) तक हो सकती है. हालांकि, इस बारे में आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
सूत्रों के अनुसार, डियाजियो फिलहाल विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है और इस प्रक्रिया में सलाहकारों से संपर्क में है. टीम के खिताब जीतने के बाद फ्रेंचाइज़ी की लोकप्रियता में बड़ा इजाफा हुआ है, और कंपनी इस मौके का व्यवसायिक लाभ उठाना चाहती है.
इस खबर के चलते यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों में मंगलवार को लगभग 3.3% की बढ़त दर्ज की गई, जो निवेशकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को दर्शाता है. हालांकि, फ्रेंचाइज़ी की बिक्री को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. हालांकि खिताब जीतने के बाद आरसीबी के लिए एक दुखद घटना भी सामने आई, जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न के दौरान भगदड़ मचने से 11 प्रशंसकों की मौत हो गई. इस घटना ने जीत के जश्न को गम में बदल दिया.
आरसीबी की शुरुआत 2008 में हुई थी और इसे शुरुआत में विजय माल्या ने खरीदा था. लेकिन वित्तीय संकटों और कानूनी उलझनों के चलते विजय माल्या को अपनी कई संपत्तियां छोड़नी पड़ीं, जिनमें आरसीबी भी शामिल थी. इसके बाद डियाजियो ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के जरिए इस फ्रेंचाइज़ी का अधिग्रहण कर लिया.
आरसीबी भले ही टी20 खिताब जीतने में देर कर बैठी, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी लोकप्रियता विश्व स्तर पर शीर्ष पर है. आईपीएल की यह टीम लंबे समय से अपने बड़े फैनबेस और चर्चित खिलाड़ियों के कारण सुर्खियों में बनी रही है. अब देखना होगा कि आरसीबी का भविष्य किसके हाथ में जाता है, और क्या यह फ्रेंचाइज़ी अगले सीज़न में भी अपने प्रदर्शन को इसी लय में आगे बढ़ा पाती है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं