यह ख़बर 30 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

फ्लैचर के बाद भारतीय कोच चाहते हैं गांगुली

खास बातें

  • पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि डंकन फ्लैचर के बाद किसी भारतीय को ही राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया जाना चाहिए। फ्लैचर का दो साल का कार्यकाल अब समाप्त होने जा रहा है।
चेन्नई:

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रविवार को कहा कि डंकन फ्लैचर के बाद किसी भारतीय को ही राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया जाना चाहिए। फ्लैचर का दो साल का कार्यकाल अब समाप्त होने जा रहा है।

गांगुली ने शनिवार रात पहली विजडन इंडिया अलमानैक पत्रिका के जारी होने के अवसर पर पैनल चर्चा के दौरान कहा, ‘‘हमें भारतीय कोच की जरूरत है और मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम का कोच बनने के लिए हमारे देश में पर्याप्त कौशल मौजूद है। मुझे लगता है कि अब किसी भारतीय को कोच बनाने का समय आ गया है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फ्लैचर का दो साल कार्यकाल अगले साल मार्च में समाप्त हो जाएगा। माना जा रहा है कि उनके रहते हुए टीम के लगातार लचर प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड उनके अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करेगा।