विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2022

अकरम के बाद अब यूनिस खान ने बाबर आजम के लिए इस्तेमाल किए ऐसे सख्त शब्द, तो हैरिस रऊफ बोले कि...

T20 World Cup 2022: भारत के बाद जिंबाब्वे से हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का गुस्सा एकदम आसमान छू रहा है.

अकरम के बाद अब यूनिस खान ने बाबर आजम के लिए इस्तेमाल किए ऐसे सख्त शब्द, तो हैरिस रऊफ बोले कि...
पूर्व क्रिकेटर बाबर आजम के एकदम सिर पर सवार हैं
नई दिल्ली:

जारी टी20 विश्व कप वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पिछले हफ्ते भारत के हाथों एक रन से हार झेलने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एकदम से सभी पूर्व दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं. पाकिस्तान के हारते ही शुरुआत शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने की थी. शोएब ने पारी का आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज से करवाने के लिए बाबर को आड़े हाथ लिया था. और इसके बाद दिग्गज वसीम अकरम ने बाबर पर निशान साधा, तो अब एक और कप्तान यूनिस खान ने बाबर के लिए बहुत ही सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया है. 

SPECIAL STORIES:

केएल राहुल अगले मैच से ड्रॉप नहीं होंगे, समस्या दूर करने को मैनेजमेंट ने बनाया यह "प्लान X"

गुरु ग्रेग ने कोहली की "विराट पारी" को लेकर कही यह बड़ी बात, बोले कि ईश्वर...

ग्लेन फिलिप्स ने मचाई खलबली, ठोका तूफानी शतक, T20 वर्ल्ड कप में बनाया रिकॉर्ड

यूनिस ने कहा, "हम हार के बाद से बाबर की कप्तानी को लेकर बात कर रहे हैं. अगर आप समान गलतियां करते हैं, तो यह आदत में तब्दील हो जाता है. बाबर एक शीर्ष बल्लेबाज और एक बेहतरीन इंसान हैं. लेकिन नेतृत्व के गुण हर शख्स में नहीं होते. बाबर की कप्तानी में कोई स्पार्क नहीं है."

इसी बीच विराट के हाथों स्लॉग ओवरों में पिटायी खाने वाले पेसर हैरिस रऊफ ने कहा, "लोगों का काम है बातें करना. आप किसी भी खेल में आलोचना झेलते हो. हम यहां विश्व कप खेलने आए हैं और हम सभी का ध्यान पूरी तरह से टूर्नामेंट पर लगा है. ऐसे में हम उन्हें (पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट) सुनने की कोशिश नहीं करते. बजाय इसके हम अपना खेल खेलने का लुत्फ उठाते हैं" बहरहाल, पिछले दो मैचों में हार के बाद पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को नीदरलैंड से होगा. और जिस तरह का मनोवैज्ञानिक दबाव पाकिस्तान पर हो चला है, उस देखते हुए यह मैच भी उसके लिए आसान होने नहीं जा रहा क्योंकि हालैंड के पास खोने को कुछ नहीं है. 

यह भी पढ़ें:

क्या केएल राहुल की जगह पंत की होगी प्लेइंग इलेवन में एंट्री, बैटिंग कोच ने दिया यह जवाब

Buttler का दावा, बारिश के कारण मैच धुल जाने के बाद भी इंग्लैंड पहुंचेगी सेमीफाइनल में

' ऐतिहासिक जीत देख खुद पर यकीन नहीं कर पा रहे थे पूर्व जिम्बाब्वे क्रिकेटर, कमेंट्री बॉक्स में ही चिल्लाने लगे - Video

Zim vs Pak: हार कर बाद क्यों ट्विटर पर भिड़े पाकिस्तान के PM और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: