![सॉरी मम्मी, पापा... JEE में फेल हुई 11वीं छात्रा ने लगाई फांसी, छोड़ा भावुक कर देने वाला सुसाइड नोट सॉरी मम्मी, पापा... JEE में फेल हुई 11वीं छात्रा ने लगाई फांसी, छोड़ा भावुक कर देने वाला सुसाइड नोट](https://c.ndtvimg.com/2025-02/ufnvh8ko_aditi-mishra-dies-by-suicide_625x300_13_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
आखिर बच्चों को ये हो क्या रहा है. असफलता उनको बर्दाश्त नहीं हो रही. कोटा में आए दिन बच्चों की आत्महत्या की खबरें सामने आती हैं. बच्चे लड़ने के बजाय वह जान देना ज्यादा आसान समझने लगे हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भी इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां 18 साल की लड़की ने इसलिए फांसी लगाकर जान दे दी, क्यों कि JEE के एग्जाम में वह फेल (JEE Sudent Suicide) हो गई थी. महज एक परीक्षा में सफलता न मिल पाने से वह इस कदर आहत हो गई कि दोबारा कोशिश करने के बजाय फांसी लगाकर जान देना उसने ज्यादा आसान समझा. पुलिस को जांच के बाद उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला.
JEE में फेल हुई तो कर ली सुसाइड
अदिति मिश्रा इंजीनियर की स्टूडेंट थी. 11 फरवरी को जेईई का रिजल्ट आया था और 12 फरवरी को उसने आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले उसने अपने माता-पता के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा. अदिति एग्जाम में फेल होने से इस कदर आहत हो गई कि सुसाइड के अलावा उसने कुछ और नहीं सोचा.
मम्मी-पापा के नाम छोड़ा सुसाइड नोट
अदिति के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला. इस नोट में लिखा था "सॉरी मम्मी पापा, मुझे माफ़ कर दो... मैं यह नहीं कर पाई..." बता दें कि अदिति गोरखपुर में कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता के मोमेंटम कोचिंग सेंटर में पिछले दो साल से जेईई की तैयारी कर रही थी. वह सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में अन्य लड़की के साथ एक ही कमरे में रहती थी.
कमरा बंद कर लगाई फांसी, दे दी जान
जेईई एग्जाम में फेल होने के बाद अदिति ने बुधवार सुबह उसने अपने माता-पिता से बात की. उसने अपने पिता से मोबाइल रिचार्ज करने को कहा. बताया जा रहा है कि वह बहुत उदास थी. जब वह अपने घर पर बात कर रही थी तो उस समय उसकी रूममेट बाहर गई हुई थी. जब अदिति की रूममेट वापस लौटी और उसने दरवाजा खटखटाया तो उसे अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. उसने कमरे के भीतर झांककर देखा तो अदिति पंखे पर लटकी हुई थी. लड़की ने तुरंत हॉस्टल वार्डन को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
बता दें कि अदिति मिश्रा संत कबीर नगर जिले के मिश्रौलिया गांव की रहने वाली थी. उसके परिवार को तुरंत इस घटना की सूचना दी गई. अदिति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिनव त्यागी का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं