विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2025

रणवीर इलाहबादिया और समय रैना की कॉन्ट्रवर्सी पर एआर रहमान का कटाक्ष! बोले- मुंह खोलने पर क्या होता है... 

Ranveer Allahbadia Comment Controversy: 'छावा' इवेंट के दौरान ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने "इंडियाज गॉट लेटेंट" शो को लेकर चल रहे विवाद पर कटाक्ष किया है.

रणवीर इलाहबादिया और समय रैना की कॉन्ट्रवर्सी पर एआर रहमान का कटाक्ष! बोले- मुंह खोलने पर क्या होता है... 
Ranveer Allahbadia Controversy: एआर रहमान ने रणवीर इलाहबादिया पर कसा तंज!
नई दिल्ली:

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने हाल ही में आयोजित 'छावा' इवेंट के दौरान "इंडियाज गॉट लेटेंट" शो को लेकर चल रहे विवाद पर कटाक्ष किया. जब विक्की कौशल ने ए.आर. रहमान से उनके संगीत को तीन इमोजी में डिसक्राइब करने के लिए कहा, तो प्रसिद्ध संगीतकार ने कहा, 'मुंह बंद करने वाला'. हालांकि, उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझे लगता है, पिछले हफ्ते हमने देखा है कि मुंह खोलने पर क्या होता है." संगीत उस्ताद की मजाकिया टिप्पणी से कार्यक्रम में मौजूद विक्की कौशल और अन्य लोग बेकाबू होकर हंस पड़े. इसके साथ ही विक्की कौशल ने कमेंट किया, "रोस्टिंग की बात करें".

समय रैना ने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी को लेकर विवाद के बीच कॉमेडियन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं. समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो."

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. वहीं असम पुलिस ने सोमवार को शो में की गई 'अश्लील' टिप्पणी को लेकर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य को तलब किया है. साथ ही यूट्यूबर्स द्वारा कथित तौर पर की गई अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है. मामले की सुनवाई 17 फरवरी को निर्धारित की गई है.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने सोमवार को यूट्यूब की पब्लिक पॉलिसी प्रमुख मीरा चट को एक पत्र लिखकर "इंडियाज गॉट लेटेंट" शो से संबंधित वीडियो को हटाने का आग्रह किया, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिससे इंटरनेट पर आक्रोश फैल गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com