विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

फिर बदला शाहिद अफ़रीदी का मन, संन्यास लेने के फैसले पर कर सकते हैं विचार

फिर बदला शाहिद अफ़रीदी का मन, संन्यास लेने के फैसले पर कर सकते हैं विचार
पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफ़रीदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान शाहिद अफ़रीदी ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया था। अब अफ़रीदी का मन एक बार फिर बदल रहा है। अफ़रीदी ने कहा कि परिवार और दोस्तों के दबाव की वजह से वह दोबारा क्रिकेट खेलने के बारे में विचार कर रहे हैं।

अगले हफ़्ते 36 साल के हो रहे अफ़रीदी ने कहा, 'मैंने पहले ऐलान किया था कि वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लूंगा, लेकिन घर के बड़े सदस्य और कुछ दोस्त मुझ पर क्रिकेट न छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि मैं अब भी टी20 क्रिकेट खेल सकता हूं और मैं इस पर विचार कर रहा हूं।'

एशिया कप और वर्ल्ड कप में अफ़रीदी पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं। जहां उनकी टीम का पहला मैच 27 फ़रवरी को भारत से है। कप्तान ने कहा कि उनके लिए परिवार के लोग महत्व रखते हैं। ऐसे में वह फ़ैसला लेते वक़्त घर के लोगों से बात करना चाहेंगे।

कप्तान कहते हैं, 'परिवार के लोग कहते हैं कि मैंने वनडे से बिना किसी से बात किए संन्यास ले लिया था। ऐसे में मुझे टी20 क्रिकेट में उनकी बात सुननी पड़ेगी, लेकिन मुझे कुछ और बातों को भी ध्यान में रखना है।'

अफ़रीदी ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लिए हैं। बूम-बूम अफ़रीदी के नाम से मशहूर ऑल-राउंडर ने 90 मैच में 91 विकेट झटके हैं और हाल के दिनों में अच्छे फ़ॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि संन्यास का फ़ैसला वापस लेने से पहले अफ़रीदी की नजर एशिया कप और वर्ल्ड कप के नतीजों पर भी है। अफ़रीदी ने कहा, 'एशिया कप और वर्ल्ड कप के नतीजों को देखने के बाद मैं फ़ैसला से सकूंगा। हमारी टीम में अच्छे युवा खिलाड़ियों की कमी है। अगर टीम को मेरी ज़रूरत होगी तो मैं आगे खेलूंगा। अगर मुझे लगा कि मैं किसी अच्छे खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं तो टीम से अलग हट सकता हूं।'

पिछले कुछ समय से टी20 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन ख़राब रहा है। टीम को इंग्लैंड ने नवंबर में 3-0 से और न्यूज़ीलैंड ने जनवरी में 2-1 से हराया है। अफ़रीदी ने 27 टेस्ट खेलने के बाद 2010 में संन्यास लिया था और पिछले साल 398 वनडे खेलने के बाद वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, टी20 टीम, शाहिद अफ़रीदी, आईसीसी वर्ल्ड टी20, क्रिकेट, संन्यास, एशिया कप, Shahid Afridi, T20, ICC World T20, Cricket, Retirement, Pakistan, Asia Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com