Afghanistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ 2 रन की जीत के साथ श्रीलंका की सुपर 4 में एंट्री

Afghanistan vs Sri Lanka: श्रीलंका ने अंतिम ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को दो रन से हराकर सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Afghanistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ 2 रन की जीत के साथ श्रीलंका की सुपर 4 में एंट्री

Afghanistan vs Sri Lanka Live Updates:

Afghanistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: श्रीलंका ने मंगलवार को यहां एशिया कप के अंतिम ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को दो रन से हराकर सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा. श्रीलंका ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 84 गेंद में 92 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से मंगलवार को यहां एशिया कप ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 291 रन बनाये. टीम के लिए मेंडिस के अलावा सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने 41 और चरिथ असालंका ने 36 रन का योगदान दिया.

अफगानिस्तान के गुलबदिन नायब ने 10 ओवर में 60 रन देकर चार विकेट झटके. राशिद खान ने 10 ओवर में 63 रन देकर दो विकेट हासिल किये. मुजीबुर रहमान को एक विकेट मिला. SCORECARD

अफगानिस्तान (प्लेइंग XI): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

श्रीलंका (प्लेइंग XI): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना

LIVE Updates: Afghanistan vs Sri Lanka| AFG vs SL Live Score | Asia Cup 2023, Straight from (Gaddafi Stadium, Lahore )