
राशिद खान
नई दिल्ली:
राशिद खान का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है भाई साहब. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जलवा बिखरने के बाद अब राशिद ने अपनी लय से इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों को नचाना शुरू कर दिया है. और रविवार को देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इस बार राशिद की फिरकी के सामने नाचने की बारी थी बांग्लादेशी बल्लेबाजों की. इस मुकाबले में लेग स्पिनर राशिद खान ने वह कारनामा कर डाला जिसका इंतजार उनके चाहने वाले बहुत ही बेसब्री के साथ कर रहे थे. राशिद खान ही बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुने गए.
वास्तव में राशिद का कहर पहली ही गेंद से शुरू हो गया. राशिद को अफगानी कप्तान ने 11वें ओवर में आक्रमण पर लगाया. और शुरुआती दो गेंदों पर ही उन्होंने पहले मुश्फिकुर रहीम और फिर शब्बीर रहमान को जीरो पर आउट कर राशिद ने बांग्लादेश का ऐसा बैंड बजाया कि मेहमान टीम त्राहिमाम-त्राहिमाम कर उठी. कुल मिलाकर राशिद ने फेंके 3 ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मोसादेक हुसैन के विकेट के साथ ही राशिद ने वह रिकॉर्ड बना दिया, जिसकी चर्चा मैच से पहले हो रही थी.
इस मैच के जरिए राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल में अपने पचास विकेट पूरे कर लिए. और वह यह कारनामा करने वाले अफगानिस्तान के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए. उनसे पहले मोहम्मद नबी ने यह रिकॉर्ड बनाया था. अब राशिद के 31 मैचों में 52 विकेट हो गए हैं. ऐसा कर राशिद खान सबसे तेज पचास विकेट चटकाकर इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर के साथ संयुक्त रूप से दूसरी पायदान पर आ गए हैं. लेकिन राशिद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका के अजंता मेंडिस को मात नहीं दे सके.
VIDEO: हैदराबाद के आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में राशिद खान का रोल बहुत ही अहम रहा.
बता दें कि श्रीलंका के इस रहस्यमयी ऑफ स्पिनर ने सिर्फ 26 मैचों में 50 विकेट चटकाने का कारनामा किया था. और किसी भी गेंदबाज के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना एक बड़ा चैलेंज है.
A great bowling display by Rashid Khan earned him the man of the match award in the first T20I against @BCBtigers .#AFGvBAN #1stT20I pic.twitter.com/3v7rDxqemV
— Afghan Cricket Board (@ACBofficials) June 3, 2018
वास्तव में राशिद का कहर पहली ही गेंद से शुरू हो गया. राशिद को अफगानी कप्तान ने 11वें ओवर में आक्रमण पर लगाया. और शुरुआती दो गेंदों पर ही उन्होंने पहले मुश्फिकुर रहीम और फिर शब्बीर रहमान को जीरो पर आउट कर राशिद ने बांग्लादेश का ऐसा बैंड बजाया कि मेहमान टीम त्राहिमाम-त्राहिमाम कर उठी. कुल मिलाकर राशिद ने फेंके 3 ओवरों में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मोसादेक हुसैन के विकेट के साथ ही राशिद ने वह रिकॉर्ड बना दिया, जिसकी चर्चा मैच से पहले हो रही थी.
यह भी पढ़ें: अब सचिन तेंदुलकर पर हुआ भारतीय फुटबॉल कप्तान के दर्द का असर, की यह अपीलAfghanistan's spin trio inspired them to their maiden T20I victory against Bangladesh in Dehradun, number one bowler Rashid Khan once again the star man.#AFGvBAN REPORT ➡️ https://t.co/URLGnyHzmj pic.twitter.com/3KLr2xAV2A
— ICC (@ICC) June 3, 2018
इस मैच के जरिए राशिद खान ने टी20 इंटरनेशनल में अपने पचास विकेट पूरे कर लिए. और वह यह कारनामा करने वाले अफगानिस्तान के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन गए. उनसे पहले मोहम्मद नबी ने यह रिकॉर्ड बनाया था. अब राशिद के 31 मैचों में 52 विकेट हो गए हैं. ऐसा कर राशिद खान सबसे तेज पचास विकेट चटकाकर इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर के साथ संयुक्त रूप से दूसरी पायदान पर आ गए हैं. लेकिन राशिद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका के अजंता मेंडिस को मात नहीं दे सके.
VIDEO: हैदराबाद के आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में राशिद खान का रोल बहुत ही अहम रहा.
बता दें कि श्रीलंका के इस रहस्यमयी ऑफ स्पिनर ने सिर्फ 26 मैचों में 50 विकेट चटकाने का कारनामा किया था. और किसी भी गेंदबाज के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना एक बड़ा चैलेंज है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं