विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के खिलाफ छेड़ी एक और मुहिम

आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के खिलाफ छेड़ी एक और मुहिम
प्रतीकात्मक चित्र
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष आदित्य वर्मा ने गैर-मान्यता प्राप्त क्रिकेट संघों को एक करने की मुहिम छेड़ दी है। वर्मा ने उन सभी राज्यों के क्रिकेट संघों को पत्र लिखा है जिनको बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त नहीं है।

वर्मा ने सभी राज्यों से खिलाड़ियों का मुद्दा उठाने का अनुरोध किया है। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता रहे वर्मा ने मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, उत्तराखंड, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार, दमन-दीव, लक्षद्वीप के क्रिकेट संघों से खिलाड़ियों के मौलिक अधिकारों को बचाने के लिए आगे आने की अपील की है।

वर्मा ने लिखा है कि बीसीसीआई के कथन के अनुसार उसका काम पूरे भारत में क्रिकेट को बढ़ावा देना है, लेकिन बोर्ड अपने मोटो के उलट काम कर रहा है। बोर्ड ने कभी भी छोटे राज्यों के क्रिकेटरों को मौका नहीं दिया।

वर्मा ने पत्र की प्रति खेल मंत्रालय को भी भेजी है। गौरतलब है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मिलकर बीसीसीआई के खिलाफ शिकायत भी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aditya Verma, Bcci, Cricket, Cricket Associations, आदित्य वर्मा, क्रिकेट, बीसीसीआई, क्रिकेट संघ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com