
अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान (Rashid Khan is ruled out) पीठ की चोट की सर्जरी के कारण सात दिसंबर से शुरू होने वाली बिग बैश लीग (BBL) में नहीं खेल पाएंगे. राशिद की टीम एडीलेड स्ट्राइकर्स ने वीरवार को घोषणा की कि राशिद का छोटा सा ऑपरेशन होगा. इंग्लैंड के हैरी ब्रुक भी टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. राशिद 2017 से स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
जानें अब श्रीसंत किस ताजा मामले में फंस गए
जानें किस क्रिकेटर पर अब लगा बैन
एडिलेड स्ट्राइकर्स के क्रिकेट महाप्रबंधन टिम निल्सन ने कहा, ‘राशिद स्ट्राइकर्स और प्रशसकों के पसंदीदा हैं जो सात साल से हमारे लिए खेल रहे हैं. इसलिए इन गर्मियों में उनकी कमी खलेगी.' उन्होंने कहा, ‘राशिद टीम के लिए बीबीएल में खेलना बहुत पसंद करते हैं और हम उनका समर्थन करते हैं क्योंकि उनका इस चोट के लिए उपचार किया जाएगा ताकि वह खेल में लंबे समय तक जुड़े रहें.'
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ आगामी सत्र में राशिद की जगह अन्य खिलाड़ी को लेने के लिए विकल्प देखेगा, जिनके नाम की घोषणा आने वाले समय में की जाएगा' राशिद खान का हाल ही में खत्म हुए विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए खासा योगदान रहा था. और वह अपनी टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. राशिद ने टूर्नामेंट में खेले 9 मैचों में फएंके 86.3 ओवरों में 4.48 के इकॉ रन-रेट से 11 विकेट चटकाए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 रन देकर 3 विकेट रहा था. राशिद के बाद नबी, नवीन-उल-हक और मुजीब-उर-रहमान आठ-आठ विकेट चटकाकर अपनी टीम के लिए संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं