
वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में एमएस धोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली थी (फाइल फोटो)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को उनके बेहतरीन व्यवहार के लिए भी याद किया जाता है. भारत-इंडीज, तीसरे वनडे मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बनने के लिए गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को बधाई संदेश भेजा है. इस मैच में धोनी ने 78 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. धोनी ने इंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में भी अर्धशतक जमाते हुए वनडे में अपनी रनों की संख्या 9496 तक पहुंचा ली है. गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए वनडे मैचों में 9410 रन बनाए थे. वैसे इसके अलावा गिलक्रिस्ट एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन की टीम की ओर से भी बैटिंग कर चुके हैं. धोनी को इंस्टाग्राम के जरिये भेजे अपने बधाई संदेश में गिलक्रिस्ट ने लिखा, 'मुझे पीछे छोड़ने के लिए बधाई. यह वास्तव में केवल समय की ही बात थी. #msd #2ndhighest #keepers '
किसी देश की ओर से विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए रन बनाने के मामले में धोनी अब श्रीलंका के कुमार संगकारा से ही पीछे हैं. संगकारा ने वनडे में 14, 234 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में धोनी की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. मैच में धोनी ने 114 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली थी जिसमें केवल एक चौका शामिल था. उन्होंने इस दौरान वर्ष 2001 के बाद भारत की ओर से लगाया गया सबसे धीमा अर्धशतक लगाया.
किसी देश की ओर से विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए रन बनाने के मामले में धोनी अब श्रीलंका के कुमार संगकारा से ही पीछे हैं. संगकारा ने वनडे में 14, 234 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में धोनी की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. मैच में धोनी ने 114 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली थी जिसमें केवल एक चौका शामिल था. उन्होंने इस दौरान वर्ष 2001 के बाद भारत की ओर से लगाया गया सबसे धीमा अर्धशतक लगाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं