India vs England T20I: पांच मैचों की सीरीज चार मैच एक तरफ और रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया मैच एक तरफ. और यह अंतर पैदा किया लेफ्टी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने. इस लेफ्टी बल्लेबाज ने 54 गेंदों पर 13 छक्कों और 7 चौकों से ऐसी तूफानी पारी खेली, जिसे करोड़ों भारतीय फैंस ही नहीं, बल्कि इंग्लिश टीम भी अपने ज़हन से नहीं निकाल पाएगी. एक ऐसी प्रचंड पारी कि इसके खत्म होने के बाद लेफ्टी बल्लेबाज के मेन्टॉर और पूर्व आतिशी बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh on Abhishek) ने चेले से बड़ी डिमांड कर दी.
Well played @IamAbhiSharma4! That's where I want to see you! 🔥 Proud of you #IndVSEng
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 2, 2025
युवराज ने अभिषेक की आतिशी पारी खत्म होने के बाद ही अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "वेल प्लेड अभिषेक शर्मा. यही वह स्तर पर जहां मैं आपको देखना चाहता हूं. आप पर गर्व है.", निश्चित तौर पर यह गुरु युवराज की बड़ी मांग है क्योंकि यह ऐसा प्रदर्शन है, जो हर दूसरे तो छोड़िए, हर सातवें या आठवें मैच में भी दोहराना बहुत ही मुश्किल है.
फैंस भी युवराज के कमेंट पर प्रतिक्रिया व्यक्त रहे हैं. इसमें दोे राय नहीं कि दोनों का अब इंग्लैंड के खिलाप स्पेशल कनेक्शन हो गया है
You both are connected and have a special connection with the England team 🤣
— Khileshwar Sonwane (@khildreams) February 2, 2025
फैंस को अभिषेक ने उनके गुरु युवराज सिंह की याद दिला दी..इसमें दो राय नहीं है
Really great innings by abhishek and remember the days when my favorite yuvi played these type cricket..
— Hari Shanker Pathak (@pathakpuria) February 2, 2025
फैंस शुक्रिया अदा कर रहे हैं युवराज का ऐसा आतिशी बल्लेबाज तैयार करने के लिए
Thank you yuvi sir for work in Abhishek Sharma
— Rohit Baliyan (@rohit_balyan) February 2, 2025
You converted the Raw material into Finished product.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं