विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2013

विराट कोहली को पछाड़कर डिविलियर्स वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर

विराट कोहली को पछाड़कर डिविलियर्स वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर
दुबई:

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी की नवीनतम वनडे रैंकिंग में एबी डिविलियर्स को बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है। दक्षिण अफ्रीका के हाथों भारत की 0-2 की हार के बाद जारी रैंकिंग में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर टीम के अधिकांश खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ा है।

तीन मैचों की शृंखला गंवाने से भारत को दो रेटिंग अंक का नुकसान हुआ है, लेकिन इसके बावजूद टीम 120 अंक के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका को तीन अंक का फायदा हुआ है और टीम 110 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। धोनी बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज हैं, लेकिन शिखर धवन एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर खिसक गए।

रोहित शर्मा तीन स्थान के नुकसान से 18वें स्थान पर हैं, जबकि पिछली रैंकिंग में 19वें स्थान पर चल रहे सुरेश रैना शीर्ष 20 से बाहर हो गए हैं। वह 23वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी सूची में रविंद्र जडेजा चार स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन भी तीन स्थान के नुकसान से 17वें पायदान पर हैं।

शृंखला की शुरुआत दूसरे स्थान से करने वाले डिविलियर्स नंबर एक वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। वह शृंखला की शुरुआत में शीर्ष पर चल रहे कोहली से 17 रेटिंग अंक पीछे थे। डिविलियर्स के अब 872 अंक हैं। उन्होंने नंबर एक स्थान दोबारा हासिल करने के अलावा कोहली पर 13 अंक की बढ़त बना ली है। डिविलियर्स ने शृंखला की तीन पारियों में 189 रन बनाए और वह दोनों टीमों की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने अंतिम मैच में 109 रन बनाए।

डिविलियर्स को आईसीसी की 2013 की वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में शामिल किया गया है। वह टेस्ट और वनडे दोनों रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वह एक ही समय में टेस्ट और वनडे टीम में शीर्ष पर रहने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे बल्लेबाज और कुल नौवें खिलाड़ी हैं। इससे पहले जैक कैलिस और हाशिम अमला यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। अमला भी एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

रैंकिंग में सबसे अधिक फायदा दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक को हुआ। भारत के खिलाफ लगातार तीन शतक बनाने वाले डि कॉक 61 स्थान की लंबी छलांग के साथ 672 अंक के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 14वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। डि कॉक वनडे इतिहास में लगातार तीन शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, आईसीसी रैंकिंग, वनडे रैंकिंग, क्विंटन डि कॉक, AB De Villiers, Virat Kohli, MS Dhoni, ICC Ranking, ODI Ranking, Quinton De Kock
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com