संयुक्त अरब अमीरात के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स अपने वनडे करियर का 21वां शतक पूरा नहीं कर पाए। वे 82 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 99 रन पर आउट हुए।
वर्ल्ड कप के दौरान 99 रन पर आउट होने वाले डिविलियर्स महज तीसरे बल्लेबाज़ हैं। उनसे पहले 2003 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 99 रन बनाए थे। इसके बाद 2011 के वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के जेपी ड्यूमिनी 99 रन पर आउट हुए थे।
वैसे यह जानना दिलचस्प है कि वर्ल्ड कप के दौरान अब तक शतकों की संख्या तो 150 के पार पहुंच चुकी है, लेकिन 99 का स्कोर महज तीन ही बार बना है।
डिविलियर्स के 99 रन पर आउट होने को आप उनकी बल्लेबाज़ में फॉर चेंज मान सकते हैं, क्योंकि उन्हें तो अब बड़ी पारी खेलने की आदत पड़ चुकी है, यही वजह है कि अपने वनडे करियर में वे पहली बार 99 रन पर आउट हुए हालांकि ये छठा मौका है जब वनडे मैचों में उन्होंने नर्वस नाइंटीज़ का स्कोर बनाया है हालांकि इसमें दो बार वे 90 रन के बाद नॉट आउट रहे यानी नवर्स नाइंटीज के शिकार डिविलियर्स अब तक चार बार ही बने हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं