विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2017

चैंपियंस ट्रॉफी : एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका टीम के खराब प्रदर्शन के लिए फैंस से माफी मांगी..

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन इस बार बेहद निराशाजनक रहा.

चैंपियंस ट्रॉफी : एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका टीम के खराब प्रदर्शन के लिए फैंस से माफी मांगी..
एबी डिविलियर्स की टीम को ग्रुप के तीन में से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा (फाइल फोटो)
डरबन: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन इस बार बेहद निराशाजनक रहा. टीम को अपने ग्रुप के तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा. धमाकेदार बल्‍लेबाज एबी डिवलियर्स की टीम को ग्रुप बी के मुकाबले में पहले पाकिस्‍तान और फिर टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा. टीम केवल श्रीलंका के खिलाफ ही अपने मैच में जीत हासिल कर पाई. इस खराब प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. टीम के कप्‍तान डिविलियर्स ने इस कमजोर प्रदर्शन के लिए फैंस से माफी मांगी है.



गौरतलब है कि हमेशा प्रबल दावेदार के रूप में उतरने वाली दक्षिण अफ्रीका 1998 के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. 1998 में ही उसने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. वर्ल्‍डकप में भी यह टीम अब तक चैंपियन नहीं बन पाई है.

डिविलियर्स को मौजूदा दौर का महान बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, "इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसके लिए हम मांफी मांगते हैं. हम अपने खेल को और बेहतर करने के लिए लगातार मेहनत करते रहेंगे." (आईएएनएस से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com