विज्ञापन

ये तीन गेंदबाज बन सकते हैं वर्तमान क्रिकेट का अगला 'वसीम अकरम', पाकिस्तान के कोच आकिब जावेद के ऐलान ने मचाई खलबली

Aaqib Javed on Wasim Akram: पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद ने ऐसे तीन गेंदबाजों का चुनाव किया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का अगला वसीम अकरम मानते हैं.

ये तीन गेंदबाज बन सकते हैं वर्तमान क्रिकेट का अगला 'वसीम अकरम', पाकिस्तान के कोच आकिब जावेद के ऐलान ने मचाई खलबली
Aaqib Javed react on Wasim Akram:

Aaqib Javed picks 3 Pakistan fast bowlers : पाकिस्तान के मुख्य कोच आकिब जावेद (Aaqib Javed) ने वर्तमान क्रिकेट से ऐसे तीन गेंदबाजों का चुनाव किया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का अगला 'वसीम अकरम' और 'वकार यूनुस' मानते हैं. आकिब जावेद ने माना है कि यदि  शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राउफ लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करें तो उनके अंदर वसीम अकरम (Wasim Akram), वकार यूनिस जैसे ही बेहतरीन गेंदबाज़ बनने क्षमता है.आकिब जावेद ने  माना है कि तीनों सीमित ओवरों के क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ हैं और उन्होंने मिलकर कई विकेट लिए हैं. 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो  के हवाले से आकिब जावेद ने कहा , "आज के खेल में हमारे पास शाहीन, नसीम और हारिस के रूप में तीन बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ी विकल्प हैं. यह मुझे 90 के दशक की तिकड़ी वसीम अकरम, वकार यूनिस और खुद की याद दिलाते हैं.  उनके पास उस स्तर तक पहुंचने के लिए समय है और उमके अंदर उस प्रदर्शन को दोहराने की पूरी क्षमता है." बता दें कि साल  2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, अफरीदी, नसीम और रऊफ ने दो मैचों में क्रमशः 71, 50 और 67.50 की औसत से दो विकेट लिए थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए, अफरीदी ने चार मैचों में 66.50 की औसत से दो विकेट लिए, जबकि रऊफ ने चार मैचों में 12.25 की औसत से आठ विकेट लिए  थे.  नसीम को टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया, जिसमें पाकिस्तान 4-1 से हार गया.  पाकिस्तान अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहा है.  नसीम और रऊफ को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अफरीदी को टीम में जगह नहीं मिली है.  नेपियर में पहले वनडे में, जिसमें पाकिस्तान 73 रन से हारी, नसीम और रऊफ ने क्रमशः एक और दो विकेट लिए थे.  पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे 2 अप्रैल को हैमिल्टन में खेला जाएगा.  

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: हसन नवाज, ओमैर यूसुफ, मोहम्मद हारिस, अब्दुल समद, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान खान नियाजी, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, मोहम्मद अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, उस्मान खान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: