विज्ञापन

'विराट कोहली को कॉपी मत कर शुभमन, ये लड़ना तेरा स्टाइल नहीं है', गिल पर क्यों भड़का भारतीय दिग्गज?

Aakash Chopra, India vs England: आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है विराट कोहली को कॉपी मत कर शुभमन. ये लड़ना तेरा स्टाइल नहीं है यार.

'विराट कोहली को कॉपी मत कर शुभमन, ये लड़ना तेरा स्टाइल नहीं है', गिल पर क्यों भड़का भारतीय दिग्गज?
Aakash Chopra
  • आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल की कप्तानी के दौरान झगड़ने की बजाय स्वाभाविक खेल पर ध्यान देने की सलाह दी.
  • पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली की नकल न करने और अपने खेल के अनुसार आगे बढ़ने पर जोर दिया.
  • गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ कुछ मैचों में आक्रामक रवैया दिखाया था, जिसके कारण उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Aakash Chopra, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की सीरीज को खत्म हुए करीब दो दिन हो गए हैं. मगर उसके रोमांच की चर्चा अब भी जारी है. कोई खिलाड़ियों को अंक देकर उनके प्रदर्शन की समीक्षा कर रहा है, तो कोई उनकी कमियों को खंगाल कर. इसी कड़ी में देश के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपना विचार साझा किया है. अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि मैच के दौरान लड़ना झगड़ना आपका काम नहीं है. आपका जो स्वभाविक खेल है. उसी आधार पर आपको आगे बढ़ना चाहिए.

47 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'विराट कोहली को कॉपी मत कर शुभमन. ये लड़ना तेरा स्टाइल नहीं है यार. मधुमक्खी के छत्ते में हाथ मार दिया. ले भाई हार गया न लॉर्ड्स. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर इतनी लंबी साझेदारी हो रही है. बॉडी लैंग्वेज देखो. ना ना ना एकदम ठंडा है यार. कोहली रहता तो वो फिर कुछ अलग ही करता. किंग किंग हैं. प्रिंस प्रिंस है.'

आपको बता दें शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ कुछ मुकाबलों में काफी आक्रामक नजर आए थे. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी. दरअसल, एक मैच के दौरान गिल जैक क्रॉली से भिडं गए थे. जिसके बाद इंग्लिश खिलाड़ियों ने खासतौर पर उनके कप्तान बेन स्टोक्स ने काफी दमदार प्रदर्शन किया था.

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि गिल के उकसाने के बाद इंग्लिश खिलाड़ियों को जीत हासिल करने की वजह मिली. इस बात से आकाश चोपड़ा भी सहमत हैं. इसलिए उन्होंने युवा कप्तान को अपने स्वभाविक खेल के साथ आगे बढ़ने का सुझाव दिया है.

यह भी पढ़ें- Irfan Pathan: इंग्लैंड दौरे पर कौन हुआ पास और कौन रहा फेल? इरफान पठान ने प्रदर्शन के आधार पर दिया अंक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com