विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

इंग्लैड को हराकर न्यूजीलैंड ने दर्ज की 300वीं वनडे जीत, एक नजर मैच में बने 10 रिकॉर्ड पर

इंग्लैड को हराकर न्यूजीलैंड ने दर्ज की 300वीं वनडे जीत, एक नजर मैच में बने 10 रिकॉर्ड पर
नई दिल्ली: ओवल में खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को 13 रन से हराकर सीरीज़ को एक-एक की बराबरी पर ला दिया है। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट पर 398 रन बनाए। इसके जवाब में 46 ओवरों में 379 रन के संशोधित लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की टीम नौ विकेट पर 365 रन ही बना सकी। इस जोरदार मैच में बने दस रिकॉर्ड पर एक नजर-

1. न्यूज़ीलैंड की ये 300वीं वनडे जीत है। वनडे में इस मुकाम तक पहुंचने वाली न्यूज़ीलैंड आठवीं टीम है, इसके लिए उसे सबसे ज़्यादा 684 वनडे मैच खेलने पड़े हैं।

2. इस मैच में कुल 763 रन बने। इंग्लैंड में खेले गए किसी वनडे मुक़ाबले में सबसे ज़्यादा रन का रिकॉर्ड है। वनडे इतिहास में किसी मुक़ाबले में इससे ज्यादा रन केवल दो मैचों में बने हैं।

3. इस मुक़ाबले में कुल 27 छक्के लगे। इंग्लैंड में खेले गए किसी मुक़ाबले में सबसे ज्यादा छक्के।

4. न्यूज़ीलैंड ने अपनी पारी में 40 चौके लगाए। ये वनडे क्रिकेट में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

5. इस मैच में रॉस टेलर ने न्यूज़ीलैंड की ओर से शानदार शतक बनाते हुए नाबाद 119 रन बनाए। ये उनके करियर का 13वां वनडे शतक है। न्यूज़ीलैंड की ओर से उनसे ज्यादा शतक केवल नेथन एस्ले (16 शतक) के नाम है।

6. केन विलियम्सन (93 रन) तीसरी बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए। इंग्लैंड की ओर से नेथन एस्टेल, मार्टिन क्रो और स्टीफन फ्लेमिंग भी 3-3 बार नर्वस नाइंटीज में आउट हो चुके हैं।

7. न्यूज़ीलैंड ने अपनी पारी में 398 रन बनाए। ये किसी भी वनडे मुक़ाबले में टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम आयरलैंड के खिलाफ 2008 में 402 रन बना चुकी है। वैसे इस मैदान पर ये सबसे बड़ा स्कोर है।

8. इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 365 रन बनाए। ये दूसरी पारी में इंग्लैंड का सर्वाधिक स्कोर है।

9. इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में चौथी बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया। पिछले दो मैचों में 350 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले खेले गए 645 वनडे में टीम केवल दो बार 350 से ज्यादा रन बना पायी थी।

10. इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने 9 ओवरों में 97 रन दिए। ये प्रति ओवर रन के हिसाब से इंग्लैंड के किसी गेंदबाज़ (7 या उससे ज्यादा ओवर) का सबसे खराब प्रदर्शन प्रदर्शन है। स्टीव हर्मिसन ने 2006 में, 10 ओवरों में श्रीलंका के खिलाफ 97 रन दिए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओवल, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, बल्लेबाज़, New Zealand, England, Oneday Cricket