विज्ञापन
This Article is From May 26, 2013

खचाखच भरे ईडन में दिखा लोगों का क्रिकेट प्रेम

कोलकाता: आईपीएल और भारतीय क्रिकेट जब स्पॉट फिक्सिंग के कारण सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं तब ईडन गार्डन्स में लोगों ने अपना गजब का क्रिकेट प्रेम दिखाया।

एस श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनके दो साथियों के स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मय्यप्पन की भी इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तारी हो गई। इससे आईपीएल पर सवाल भी उठाए जाने लगे लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आईपीएल छह के फाइनल के दौरान खचाखच भरे ईडन गार्डन्स को देखकर लगता है कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए फिक्सिंग की गंदगी से अधिक महत्व खेल रखता है।

पिछले कुछ दिनों से ही टिकटों के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर लंबी कतारें देखी गई थीं। कोलकाता नाइटराइडर्स यहां की घरेलू टीम है लेकिन 95 प्रतिशत भरे स्टेडियम में दर्शकों ने फाइनल की दोनों टीमों का उत्साह बढ़ाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईडन, गार्डन, Eden Garden, A Large Crowed In Eden Garden, लोगों का क्रिकेट प्रेम