बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान गुरुवार को आईपीएल 2023 में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को सपोर्ट करने कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम का सपोर्ट करने के साथ अपने फैंस का भी चीयर अप किया. इस बीच ईडन गार्डन स्टेडियम से किंग खान के एक फैन का वीडियो सामने आया है, जिससे अभिनेता बेहद प्यार भरे अंदाज में मिलते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं शाहरुख खान ने अपने इस दिव्यांग फैन को एक लाख रुपये का चेक भी तोहफे में दिया है.
किंग खान के इस फैन का नाम हर्षिल है. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान और उनके स्पेशल फैन हर्षिल का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अभिनेता ईडन गार्डन स्टेडियम में उनसे मिलने के लिए आने पर अभिवादन जताते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में किंग खान को व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में देखा जा सकता है. उनके साथ क्रिकेटर दिनेश कार्तिक भी दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख खान हर्षिल के माथे में किस करते हुए अपना अभिवादन जता रहे हैं.
वीडियो में एक लाख रुपये का चेक पर हर्षिल को तोहफे में दे रहे हैं. वीडियो के जरिए दिखाया गया है कि शाहरुख खान हर्षिल इससे पहले साल 2018 में भी मिले थे. सोशल मीडिया पर किंग खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही शाहरुख खान की जमकर तारीफ भी रहे हैं. एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा, 'ऐसे ही किंग खान नहीं कहते है.' दूसरे ने लिखा, 'असली किंग.' इसके अलावा और भी कई फैंस ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती मैरी ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं