विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

INDvsNZ टेस्ट : 197 रन से जीती टीम इंडिया, कोलकाता जीते तो हो जाएंगे नंबर वन, सीरीज में 1-0 से आगे

INDvsNZ टेस्ट : 197 रन से जीती टीम इंडिया, कोलकाता जीते तो हो जाएंगे नंबर वन, सीरीज में 1-0 से आगे
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं (फाइल फोटो)
कानपुर: टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क, कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ऐतिहासिक 500वें टेस्ट में 197 रन से जीत दर्ज की और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया की ओर से रखे गए 434 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम पांचवें दिन लंच के बाद 236 रन पर ऑलआउट हो गई. मैच में 6 विकेट लेने और कुल 92 रन (42 रन और 50 रन) बनाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. अश्विन ने मैच में 10 विकेट चटकाए. उन्होंने करियर में 19वीं बार एक पारी में 5 या अधिक विकेट लिए हैं. बल्लेबाजी में भारत की उपलब्धि मुरली विजय (65 रन और 75 रन) और चेतेश्वर पुजारा (62 रन और 78 रन) रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई और टीम के लिए अहम साझेदारियां कीं.

कीवी टीम के अंतिम आउट होने वाले बल्लेबाज नील वागनर (0) रहे, जिन्हें आर अश्विन ने दूसरी पारी में अपना छठा शिकार बनाया. अश्विन ने दूसरी पारी में 35.3 ओवर में 132 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जबकि मैच में उन्हें कुल 10 विकेट मिले. रवींद्र जडेजा ने कुल 6 विकेट लिए. दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने भी दो विकेट झटके. (भारत के लिए कीवी कप्‍तान विलियम्‍सन से बड़ी बाधा साबित हुए मिचेल सैंटनर..)

पांचवें दिन कीवी टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया. रविवार को नाबाद बल्लेबाज ल्यूक रॉन्ची और मिचेल सैंटनर ने पारी को 4 विकेट पर 93 रन से आगे खेलना शुरू किया. दोनों ने शतकीय साझेदारी (102 रन) करते हुए टीम को मजबूती देने की कोशिश की, लेकिन ल्यूक रॉन्ची 120 गेंदों में 80 रन की जुझारू पारी खेलकर पांचवें विकेट के रूप में चलते बने. उन्हें रवींद्र जडेजा ने आउट किया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने कीवियों को दो झटके देकर रही-सही उम्मीद भी खत्म कर दी. शमी ने बीजे वाटलिंग (18) और मार्क क्रेग (1) को लौटाया. अंतिम दो विकेट अश्विन ने लिए. (500वें टेस्ट को आर अश्विन-जडेजा ने बनाया यादगार, जानिए अन्य 4 'शतकीय' मैचों में कौन रहे हमारे हीरो)

रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड पर भारी रही है टीम इंडिया
टेस्ट रिकॉर्ड के मामले में टीम इंडिया का पलड़ा न्यूजीलैंड से भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 55 टेस्ट मैच हुए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 19 मैच जीते हैं, वहीं न्यूजीलैंड को 10 मैचों में जीत मिली हैं, जबकि 26 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2012 में भारत दौरा किया था, जिसमें टीम इंडिया ने उसे 2-0 से हराया था. यदि दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज की बात करें, तो टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के साथ आखिरी सीरीज उसी की धरती पर 2013-14 में खेली थी, जिसमें उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था. (जब फिफ्टी पूरी करते ही तलवार की तरह बैट भांजने लगे रवींद्र जडेजा, विराट कोहली ने बुलाया..VIDEO)

2-0 से जीतने पर टीम इंडिया बनेगी नंबर वन
इस सीरीज में अगर भारत 1-0 या 2-1 से जीतता है तो उसके 111 अंक हो जाएंगे. इतने ही अंक टेस्ट की शीर्ष टीम पाकिस्तान के हैं, लेकिन दशमलव अंक में वह भारत से आगे है. अगर टीम इंडिया यह सीरीज 2-0 से जीतती है तो उसके 113 अंक हो जाएंगे और वह नंबर एक टीम बन जाएगी. अगर भारत शीर्ष स्थान पर पहुंचता है तो ऐसा इस साल में तीसरी बार और कुल चौथी बार होगा. 1-1 से सीरीज ड्रॉ होने पर टीम इंडिया 108 अंकों के साथ चौथे स्थान पर आ जाएगी और न्यूजीलैंड टीम 97 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर चली जाएगी. (विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड, लेकिन इस छोटी सी उपलब्धि से अब तक हैं दूर)

चौथे दिन के खेल का अपडेट
अश्विन ने तोड़ी टॉप ऑर्डर की कमर, टेस्ट में 200 विकेट

दूसरी पारी में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को तीन झटके देकर अश्विन ने उनके टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. उन्होंने कप्तान केन विलियम्सन (25), मार्टिन गप्टिल (0) और टॉम लाथम (2) को पैवेलियन भेजा, जबकि रॉस टेलर (17) रनआउट हुए. विलियम्सन को पारी के 14वें ओवर में अश्विन की गेंद पर उमेश यादव के हाथों जीवनदान भी मिला था, जब यादव ने डीप स्क्वेयर लेग पर पीछे हटकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. फिर भी वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और अश्विन का ही शिकार बन गए.

अश्विन ने विलियम्सन के आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए. 37वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिलकर अश्विन सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वर्ल्ड में दूसरे नंबर आ गए हैं. उनसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट (36 टेस्ट) हैं, जबकि तीसरे नंबर पर वकार यूनुस और डेनिस लिली (दोनों 38 टेस्ट) हैं. साथ ही वह भारतीय गेंदबाजों में हरभजन सिंह (46 टेस्ट में 200 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर पहुंच गए.

टीम इंडिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी में पहले मुरली विजय (75) और चेतेश्वर पुजारा (78) ने जमकर खेल दिखाया, फिर रोहित शर्मा (68) और रवींद्र जडेजा (50) ने आक्रामक बैटिंग करते हुए टीम को विशाल बढ़त (433 रन) दिला दी. जडेजा ने तेजी से रन बनाए और 58 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

तीसरा दिन रहा टीम इंडिया के नाम
शनिवार को दिनभर मैच में टीम इंडिया हावी रही. पहले उसके स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मजबूत स्थिति की ओर बढ़ रही कीवी टीम को धराशायी किया, फिर बल्लेबाजी में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने खूंटा गाड़ दिया और टीम को अहम बढ़त दिला दी. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 159 रन बनाए थे. मुरली विजय (64 रन, 7 चौके, 1 छक्का) और चेतेश्वर पुजारा (50 रन, 8 चौके) नाबाद लौटे. विजय और पुजारा दोनों ने फिफ्टी बनाई, जो इस मैच में उनकी दूसरी फिफ्टी है. विजय ने पहली पारी में भी 65 रन, तो पुजारा ने 62 रन बनाए थे.

दिन में एकमात्र विकेट लोकेश राहुल के रूप में गिरा, जो 50 गेंदों में 38 रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार बने. उन्हें आठवें ओवर में स्पिनर मिचेल सैंटनर की गेंद पर शॉर्ट लेग में जीवनदान भी मिला था, उस समय वह 15 रन पर खेल रहे थे. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम लंच के बाद 262 रन पर ऑलआउट हो गई. इस प्रकार भारत ने पहली पारी के हिसाब से 56 रन की बढ़त हासिल की थी. कीवी टीम से कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे अधिक 75 और टॉम लाथम ने 58 रनों की पारी खेली.

दूसरा दिन : कीवी टीम रही हावी
बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में एक विकेट पर 152 रन बना लिए थे. टॉम लाथम (56) और केन विलियम्सन (65) नाबाद लौटे. दूसरे दिन दोनों के बीच 117 रन की नाबाद साझेदारी हुई. शुक्रवार को केवल 54 ओवर का ही खेल हो पाया. चायकाल से बिल्कुल पहले बारिश शुरू हो जाने से अंपायरों ने चाय पर जाने का फैसला किया, लेकिन जब चायकाल के बाद भी बारिश नहीं रुकी, तो उन्होंने दिन के खेल के समापन की घोषणा कर दी. गुरुवार सुबह टीम इंडिया की पारी 318 रन पर सिमट गई थी.

पहला दिन : विजय-पुजारा छाए
टीम इंडिया की ओर से पहले दिन के खेल का आकर्षण ओपनर मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी रही. दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई. ओपनर केएल राहुल के आउट होने के बाद मुरली विजय ने चेतेश्वर पुजारा के साथ 112 रन की साझेदारी की. विजय ने 119 गेंदों में टेस्ट करियर की 13वीं फिफ्टी बनाई, जो भारत के 500वें मैच की पहली फिफ्टी रही. इसके कुछ ही देर बाद पुजारा ने भी फिफ्टी जड़ दी, जो उनके करियर की 8वीं फिफ्टी रही. मुरली विजय ने सधी हुई पारी खेलते हुए 170 गेंदों का सामना किया और 65 रन बनाए. उनके बल्ले 8 चौके निकले, जबकि पुजारा ने 109 गेंदों में 62 रन जोड़े. मुरली विजय और केएल राहुल के बीच 42 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. हालांकि इन दोनों के अलावा आर अश्विन (40) ही टिक पाए. पुजारा के आउट होने पर आए कप्तान विराट कोहली जल्दी ही पैवेलियन लौट गए. उन्होंने 10 गेंदों में 9 रन बनाए और नील वागनर की गेंद पर ईश सोढ़ी को कैच दे बैठे. न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर मिचेल सैंटनर और ट्रेंट बोल्ट 3-3 विकेट लिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत Vs न्यूजीलैंड, 500वां टेस्ट, भारत बनाम न्यूजीलैंड, कानपुर टेस्ट, टीम इंडिया, लाइव स्कोर, क्रिकेट स्कोर, India Vs New Zealand, Kanpur Test, 500th Test, Live Score, Cricket Score, India Vs New Zealand Live Score, INDvsNZ, INDvNZ, Team India, Ravichandran Ashwin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com