विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2022

IPL 2022 Auction : कोलकाता इन 5 खिलाड़ियों पर लगा सकती है दांव, कप्तान भी मिल जाएगा और शुबमन गिल की कमी भी नहीं खलेगी

केकेआर ने वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर को रिटेन करने का फैसला किया है. कोलकाता के पास अब पर्स में  48 करोड़ रुपये है. 

IPL 2022 Auction : कोलकाता इन 5 खिलाड़ियों पर लगा सकती है दांव, कप्तान भी मिल जाएगा और शुबमन गिल की कमी भी नहीं खलेगी
मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है. अपनी मजबूत टीमें बनाने के लिए दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. केकेआर ने वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर को रिटेन करने का फैसला किया है. कोलकाता के पास अब पर्स में  48 करोड़ रुपये है. 

यह  पढ़ें- IND vs WI: दीपक हुड्डा ने लिया करियर का पहला विकेट, कोहली को गले से लगाकर हुए इमोशनल- Video

कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये)
वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये)
वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये)
सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)

पांच खिलाड़ी हैं जिन पर हमें लगते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में दावं खेलना चाहिए. 

1. डेविड वॉर्नर (अधिकतम 5 करोड़ रुपये)

djnira18

ओपनिंग में एक खतरनाक बल्लेबाज होने के अलावा, डेविड वार्नर के पास कप्तानी का भी अच्छा खासा अनुभव है.  उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल खिताब जितवाया था. इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक दोनों को फ्रैंचाइज़ी द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद वह केकेआर का नेतृत्व करने के लिए सही खिलाड़ी हो सकते हैं. 

2. श्रेयस अय्यर (अधिकतम 7 करोड़ रुपये)

re9sn218

वार्नर के अलावा, श्रेयस अय्यर एक और खिलाड़ी हैं जिस पर नीलामी से पहले लगभग हर टीम की निगरानी है.  बल्ले के साथ साथ श्रेयस एक अच्छे कप्तान भी साबित हो सकते हैं जिन्होंने 2020 में दिल्ली की टीम का फाइनल तक पंहुचाया था. 

3. लॉकी फर्ग्यूसन (अधिकतम 5 करोड़ रुपये)

6gj8ljrs

लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल के पिछले दो सत्रों में केकेआर के लिए ज्यादा नहीं खेल पाए, मुख्यतः चोटों और पैट कमिंस के कारण. हालांकि, जब भी उन्हें अपने हाथों को घुमाने का मौका मिला, फर्ग्यूसन ने सभी केकेआर फैंस को निराश नहीं किया तो केकेआर के लिए उन्हें वापिस लाना कोई बुरा सौदा नहीं है. 

4. देवदत्त पडिक्कल (अधिकतम 4 करोड़ रुपये)

3ar9u9p8

केकेआर से शुभमन गिल की रिहाई की तरह, देवदत्त पडिक्कल का आरसीबी से बाहर होना भी चौंकाने वाला था. चूंकि गिल को गुजरात लायंस द्वारा ड्राफ्ट किया गया है  इसलिए पडिक्कल से उनको अगर रिपलेस किया जाए तो केकेआर के लिए शुबमन गिल का जाना बहुत दुखदायी नहीं होगा. 

5. शेख रशीद (अधिकतम 75 लाख रुपये)

jvv3sobg
भारत की 2022 U19 विश्व कप टीम के उप-कप्तान, शैक रशीद वर्ल्डकप में टीम के लिए अच्छी फॉर्म में थे. पिछले कुछ वर्षों से, केकेआर ने अपने मध्य क्रम में स्थिरता लाने की कोशिश कर रही है और रशीद हाल ही में U19 विश्व कप में अपने प्रदर्शन को देखते हुए उनकी इस समस्या को हर कर सकते हैं. 
क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com