भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ का इंतज़ार हर एक क्रिकेट फैन को है, क्योंकि मैदान पर जब ये दोनों टीमें टकराएंगे तो कुछ ऐसे दिलचस्प मुकाबलें देखने को मिलेंगे, जो इस सीरीज़ की दशा और दिशा तय करेंगे।
1. शिखर धवन बनाम मिचैल जॉनसन
ये दोनों खिलाड़ी पारी की शुरुआत करते हैं। शिखर जहां एक आक्रामक बल्लेबाज़ है, वहीं तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज़ में सबसे बड़ा ख़तरा।
मैच की शुरुआत में इन दोनों की जंग में जो बाज़ी मारेगा शुरुआती फ़ायदा उसी की टीम को मिलेगा। शिखर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ ही धमाकेदार अंदाज़ में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और 187 रनों की पारी खेली थी, हालांकि उस मैच में जॉनसन ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे। ज़ॉनसन भारत के खिलाफ़ खेले 11 टेस्ट मैचों में 37 शिकार कर चुके हैं।
2. विराट कोहली बनाम पीटर सिड्ल
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिड्ल ने दौरा शुरू होने से पहले ही कोहली को अपनी निशाना चुन लिया था। भारत के खिलाफ़ ही अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले सिड्ल ने टीम इंडिया को पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खासा परेशान किया। तेज़ी के साथ स्विंग कराने वाले सिड्ल कोहली के लिए विराट चुनौती हैं। विराट अगर सिड्ल से पार पा सके तो टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया के सबसे मज़बूत बल्लेबाज़ होने के तमगे पर खरे उतर पाएंगे।
3. सुरेश रैना बनाम रायन हैरिस
सुरेश रैना अब बदले हुए बल्लेबाज़ हैं और शॉर्ट पिच गेंदों के सामने उनकी कमज़ोरी अब पहले जैसे नहीं रही। लेकिन रैना का असली इम्तिहान तेज़ पिच पर रायन हैरिस लेंगे।
लंबे ऊंचे कद के हैरिस शॉर्ट गेंदों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं। मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले रैना को हैरिस अचंभित कर सकते हैं। रैना अगर इस ऊंचे कद के गेंदबाज़ की शॉर्ट गेंदों से पार पा सकें तो उनका टेस्ट करियर दौबारा से पटरी पर लौट सकता है।
4. वरुण एरॉन बनाम डेविड वॉर्नर
टीम इंडिया के लिए वरुण एरॉन वहीं भूमिका निभाएंगे जो ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल जॉनसन। वरुण की तेज़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।
वॉर्नर का विकेट अगर वरुण झटके सके तो ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत लेने से रोका जा सकता है। ये दोनों एक दूसरे से भी अच्छी तरह वाकिफ़ हैं। आईपीएल में ये दोनों एक वक्त डेल्ही की टीम से ही खेलते थे।
5. ईशांत शर्मा बनाम माइकल क्लार्क
अनुभवी माइकल क्लार्क को तो वैसे भारत में रविंद्र जडेजा ने परेशान किया, लेकिन तेज़ पिच पर कम्पलीट बल्लेबाज़ क्लार्क को हटाने का ज़िम्मा ईशांत के कंधों पर ही होगा। इन दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ़ कई मैच खेले हैं। ईशांत की लाइन और लेंथ ही क्लार्क के लिए मुश्किल पेश कर सकती है। ईशांत अगर क्लार्क को रोकने में नाकाम रहे तो अपनी घरेलू ज़मीन पर ऑस्ट्रेलिया का यह कप्तान टीम इंडिया के हाथों से जीत दूर ले जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं