Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली पर्थ टेस्ट के लिए भारतीय टीम में आर अश्विन की जगह स्पिनर प्रज्ञान ओझा को रखने के पक्ष में हैं।
गांगुली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बायें हाथ के स्पिनर को टीम में शामिल किया जाना चाहिए और उसे भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। वह अच्छा गेंदबाज है और इसके लिए तैयार है। अश्विन ने निश्चित रूप से अच्छी गेंदबाजी नहीं की है। ’’ गांगुली ने कहा कि उमेश यादव को इस टेस्ट में खिलाना चाहिए। उन्होंने ‘द ऐज’ से कहा, ‘‘उमेश यादव ने मेलबर्न में काफी अच्छी गेंदबाजी की इसलिए उसे एक खराब टेस्ट के बाद टीम से बाहर नहीं करना चाहिए। वह इससे पहले अच्छी गेंदबाजी कर चुका है। ’’ भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम की तैयारियों की काफी आलोचना की है क्योंकि कई खिलाड़ी मेलबर्न टेस्ट से पहले ट्रेनिंग छोड़कर घूमने चले गए थे।
गांगुली ने हालांकि कहा कि खिलाड़ियों को नेट से बाहर भी समय बिताना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आप हर समय अभ्यास नहीं कर सकते, आपको ब्रेक की जरूरत होती है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
India Vs AustraliaSourav GangulyR Ashwinindinaus2011news, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सौरव गांगुली, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा