वेस्ट इंडीज के हाथों दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मिली हार के साथ ही आयरलैंड का इतिहास रचने का सपना टूट गया। इससे पहले, आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज को इसी मैदान पर छह विकेट से हराया था।
यदि वह दूसरा मैच भी जीत जाता, तो किसी टेस्ट देश के खिलाफ उसकी यह पहली शृंखला जीत होती। वेस्ट इंडीज ने उसे 11 रन से हराया। आयरलैंड ने टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज को बल्लेबाजी के लिए भेजा और 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में आयरिश टीम आठ विकेट पर 85 रन ही बना सकी। गेरी विल्सन ने 39 गेंद में 35 रन बनाए।
एक समय पर उसके चार विकेट 25 रन पर गिर गए थे। विल्सन टीम को सात विकेट पर 72 रन तक ले गए, लेकिन ड्वेन ब्रावो ने रिटर्न कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया। जीत के इतने करीब पहुंचने के बाद भी आयरलैंड को शृंखला में 1-1 से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। किंगस्टन में ही आयरलैंड ने 2007 में 50 ओवरों के विश्व कप में पाकिस्तान को हराया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं