विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2013

दूसरा वनडे : सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

दूसरा वनडे : सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
मैच का फाइल फोटो
जयपुर:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की कमियों को दूर करके तैयारी के साथ उतरेगी।

पहले मैच में 72 रन से हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी को जल्दी अपनी कमियों से पार पाकर खेलना होगा क्योंकि सात मैचों की इस सीरीज में जल्दी लय पाना जरूरी है।

दूसरी ओर सवाई मान सिंह स्टेडियम पर जीतने पर आस्ट्रेलिया को दो मैचों की बढ़त मिल जाएगी। चैम्पियंस ट्रॉफी, वेस्टइंडीज त्रिकोणीय सीरीज और जिम्बाब्वे में प्रभावी प्रदर्शन के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंची भारतीय टीम को एक हार से विचलित होने की जरूरत नहीं है।

भारतीय टीम हालांकि दूसरे मैच के जरिये जीत की राह पर लौटने को बेताब होगी। पहले वनडे में खेल के सभी विभागों में टीम उन्नीस साबित हुए थी।

पहले मैच में भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और आर विनय कुमार महंगे साबित हुए थे। ईशांत ने तो टी20 मैच और पहले वनडे में बुरी तरह निराश किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे, India Vs Australia, 2nd ODI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com