विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को दी सात विकेट से करारी शिकस्त

बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को दी सात विकेट से करारी शिकस्त
मीरपुर: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में शानदार क्रिकेट का मुजाहेरा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीकी टीम को महज़ 162 रनों पर ढेर करने के बाद बांग्ला टीम ने 28वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश ने पहला मैच आसानी से गंवाने के बाद आज खेल के हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबरी कर ली और आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी में भी अपनी जगह पक्की कर ली।

बांग्लादेश की यह दक्षिण अफ्रीका पर बस दूसरी और 2007 के बाद पहली जीत है। उसने पिछले 19 मैच में अपनी 14वीं जीत दर्ज की, जिसकी नींव गेंदबाजों ने रखी। पिछले महीने भारतीय बल्लेबाजों में दहशत फैलाने वाले मुस्तफीजुर रहमान ने 38 रन देकर तीन जबकि नासिर हुसैन ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए। मध्यम गति के गेंदबाज रूबैल हुसैन ने 34 रन के एवज़ में दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि फरहान बेहारदीन ने आखिरी बल्लेबाज़ के रूप में आउट होने से पहले 36 रन बनाए। इन दोनों के अलावा केवल कप्तान अमला (22) ही 20 रन की संख्या को पार कर पाए।

इसके बाद बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के प्रयास को आगे बढ़ाया। कैगिसो रबादा (45 रन देकर दो विकेट) ने तमीम इकबाल (पांच) और लिट्टन दास (17) को जल्दी आउट कर दिया, लेकिन सरकार और महमुदुल्लाह ने सतर्कता और आक्रामकता का मिश्रण दिखाकर दक्षिण अफ्रीका को वापसी का मौका नहीं दिया।

सरकार ने इमरान ताहिर पर विजयी छक्का लगाया। अपनी पारी में इसके अलावा उन्होंने 13 चौके भी लगाए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैचों में न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गया। बांग्लादेश पहले वनडे में 160 रन पर आउट हो गया था, लेकिन आज उसके गेंदबाजों ने उसका बदला चुकता करने में कसर नहीं छोड़ी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, वन डे क्रिकेट, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, Cricket, Onde Day Cricket, South Africa, Bangaldesh, South Africa Vs Bangladesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com