दक्षिण ऑस्ट्रेलिया सरकार को उम्मीद है कि 15 फरवरी को वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच देखने करीब 20,000 भारतीय एडीलेड जाएंगे।
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री जान राउ ने कहा कि 50000 की क्षमता वाले स्टेडियम के आम टिकट बिक्री शुरू होने के 12 मिनट के भीतर बिक गए, लेकिन क्रिकेटप्रेमी हॉलीडे और बिजनेस पैकेज खरीद सकते हैं।
उन्होंने कहा, हमने हाल ही में एडीलेड में नया स्टेडियम बनाया है और भारत-पाक मैच की मेजबानी करके हम काफी रोमांचित हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारी तादाद में भारतीय और पाकिस्तानी रहते हैं और 20,000 प्रशंसक भारत से भी आ रहे हैं। यह मैच टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेला जाएगा। पाकिस्तान आज तक वर्ल्डकप के किसी मैच में भारत को हरा नहीं सका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं