विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2014

दुबई टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान की 'सबसे बड़ी' जीत

दुबई टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान की 'सबसे बड़ी' जीत
दुबई:

महज तीन टेस्ट का अनुभव रखने वाले जुल्फिकार बाबर (74/5) और अपना पहला टेस्ट खेल रहे यासिर शाह (50/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 221 रनों से हरा दिया। रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

इससे पहले पाकिस्तान ने 1995 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराया था। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान प्रतिबंधित किए गए अपने सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज सईद अजमल के बगैर पहली बार टेस्ट खेल रहा था और उनके स्थान पर टीम में शामिल हुए दो नए स्पिन गेंदबाजों ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान ने 19 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को किसी टेस्ट मैच में हराया। ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार 13 टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम ने पहली जीत हासिल की।

पाकिस्तान द्वारा रखे गए 438 के विशाल लक्ष्य का पीछ करने उतरा ऑस्ट्रेलिया मैच के पांचवे दिन दूसरी पारी में केवल 216 रन बनाकर आउट हो गया।

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए थे। आखिरी दिन टीम को जीत के लिए 379 रनों की जरूरत थी जबकि छह बल्लेबाज शेष थे। कंगारू टीम के विकेटों का गिरना हालांकि पांचवें दिन भी जारी रहा।

दिन का पहला झटका ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाज क्रिस रॉजर्श (43) के रूप में लगा। इसके बाद मिशेल मार्श (3) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। ब्रैड हैडिन भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

इसके बाद आठवें विकेट के लिए स्टीवन स्मिथ (55) और मिशेल जॉनशन (61) ने आठवें विकट के लिए 65 रन और फिर पीटर सिडल (15) ने 43 रनों की साझेदारी पाकिस्तानी टीम की सांसे अटका दीं। शाह ने हालांकि स्मिथ को तथा बाबर ने सिडल को पवेलियन भेज पाकिस्तान को जीत दिला दी।

इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में 454 और दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 286 (घोषित) रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 303 रन बनाकर आउट हो गया था। पहली और दूसरी पारी में शतक बनाने वाले पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, जुल्फिकार बाबर, यासिर शाह, Cricket, Test Cricket, Pakistan Vs Australia, Zulfiqar Babar, Yasir Shah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com