विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2015

वीरेंद्र सहवाग के बारे में क्रिकेट से हटकर हैं 10 अनसुनी बातें

वीरेंद्र सहवाग के बारे में क्रिकेट से हटकर हैं 10 अनसुनी बातें
वीरेंद्र सहवाग
नई दिल्ली: क्रिकेट की रन मशीन, मुल्तान का सुल्तान, नजफगढ़ का नवाब आदि नामों से वीरेंद्र सहवाग को पुकारा जाता है। सहवाग के बारे में यह सत्य है कि वे जब तक क्रीज पर रहे रनों की बरसात होती रहती थी। सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत नाम कमाया और पैसा भी कमाया। हालांकि उनके बारे ऐसी तमाम बाते हैं जिन्हें क्रिकेट प्रेमी कम ही जानते हैं, लेकिन जानना चाहते हैं। ऐसी ही कुछ बातें आप भी पढ़ें -

1. वीरेंद्र के पिता के अनुसार एक प्लास्टिक के बैट से बचपन में खेलना शुरू करने वाले सहवाग ने क्रिकेट को अपनी पहली पसंद बनाया था।

2. 1990 में खेलते हुए एक दांत टूट जाने के बाद सहवाग को पिता ने क्रिकेट खेलने से रोक दिया था। लेकिन मां के लाडले ने मां को पहले मनाया और मां ने पिताजी मनाया और यह प्रतिबंध हटा, जिससे भारत को यह महान बल्लेबाज मिला।

3. अपने ट्रेनिंग के दिनों में सहवाग बजाज चेतक स्कूटर का खूब प्रयोग किया करते थे। उन्हें यह स्कूटर खूब अच्छा लगता था। इसी स्कूटर को सालों घर से चलाकर वह फिरोज शाह कोटला स्टेडियम ट्रेनिंग के लिए जाया करते थे।

4. अब हरियाणा के झज्झर में सहवाग की अपनी स्पोर्ट्स अकादमी है और बोर्डिंग स्कूल भी है। इसका नाम सहवाग इंटरनेशनल स्कूल रखा है।

5. आप शायद हंसेंगे, लेकिन सच है, सिर के बाल जल्दी गंवा देने के बाद सहवाग ने हेयर ट्रांसप्लांट कराया, और फिर जवानी लौट आई। आज ही सहवाग ने 37 वां जन्मदिन मनाया है।

6. सहवाग को गाने सुनने का शौक है। वह किशोर कुमार, लता मंगेश्कर और मोहम्मद रफी को काफी पसंद करते हैं। कहते हैं कि मैच में बैटिंग का आनंद लेते हुए सहवाग इनके गाने गुनगुनाया करते थे।

7. बताया जाता है कि क्रिकेट के इस दिग्गज बल्लेबाज सहवाग ने करीब 250 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है।

8. सहवाग पूरी तरह से शाकाहारी हैं और कुछ रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं। यूनिसेफ के लिए सहवाग कुछ चैरिटी के काम भी करते हैं।

9. सचिन तेंदुलकर ने भी सहवाग की नैसर्गिक जीवनशैली की सराहना करते हुए कहा है कि मैं इस मामले में उनका फैन हूं। खास बात यह भी है कि खुद एक महान बल्लेबाज होने के साथ ही सहवाग के पसंदीदा क्रिकेटर भी सचिन तेंदुलकर ही हैं।

10. सहवाग के करीबी यह कहते हैं कि सहगाव उत्साही और भावुक भी हैं। इसका उदाहरण पहले ही मैच में देखने को मिला। मैदान पर ज्यादा अपील करने के चलते सहवाग को प्रतिबंध का सामना भी करना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, 10 बातें, सहवाग रियाटरमेंट, सहवाग का जीवन, Virendra Sehwag, 10 Facts, Sehwag Retires, Life Of Sehwag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com