नई दिल्ली:
आखिरकार क्रिकेट इतिहास के पन्नों में डे-नाइट टेस्ट मैच भी जुड़ गया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया। रोचक बात ये है कि क्रिकेट के हर फॉर्मेट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भाग लिया है। एडिलेड डे-नाइट टेस्ट मैच से जुड़ी 10 रोचक बातें...
1) क्रिकेट के इतिहास में पहली बार डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेला गया। इस मैच को देखने पहले दिन 47,441 दर्शक, दूसरे दिन 42,372 दर्शक, तीसरे दिन 33,923 दर्शक आए। यानी कुल मिलकार 1,23,736 दर्शकों ने तीनों दिन मैच देखा।
2) वैसे तो क्रिकेट का जन्म इंग्लैंड में हुआ, लेकिन क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने 1877 में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 45 रन से हराया था। पहला वनडे 1971 ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इसे भी कंगारू टीम ने 5 रन से जीता। पहला डे-नाइट वनडे भी ऑस्ट्रेलिया के खाते में गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज़ को 5 विकेट से हराया था। अगर T20 मैच की बात करें तो ये भी पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। कंगारू टीम ने 44 रन से न्यूज़ीलैंड को इस मैच में हराया था। अब पहले डे-नाइट टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा। यहां कीवी टीम को 3 विकेट से कंगारूओं ने हराया।
3) पहला डे-नाइट वनडे मैच 27 नवंबर 1979 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेला गया था। इस साल पहले डे-नाइट टेस्ट मैच भी 27 नवंबर को शुरू हुआ।
4) एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से टेस्ट जीता और सीरीज़ 2-0 से जीती। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंच गई।
5) न्यूज़ीलैंड की टीम 2013 के बाद पहली बार कोई टेस्ट सीरीज़ हारी है। इस दौरान कीवी टीम ने चार सीरीज़ जीती और तीन सीरीज़ ड्रॉ खेलीं। आख़िरी बार इंग्लैंड ने कीवी टीम को 2013 में 2-0 से टेस्ट सीरीज़ में हराया था।
6) ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में एक भी बल्लेबाज़ शतक नहीं लगा पाया। इससे पहले 1993 में इसी मैदान पर वेस्ट इंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के हुए टेस्ट मैच में कोई शतक नहीं लगा था। मैच में सर्वाधिक स्कोर रिची रिचर्ड्सन के नाम रहा, उन्होंने 72 रन बनाए थे।
7) इस टेस्ट में सर्वाधिक 66 रन का स्कोर विकेटकीपर पीटर नेवी ने बनाया। ये एडिलेड मैदान पर किसी भी बल्लेबाज़ का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1951 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया के डग रिंग ने 67 रन बनाए थे।
8) ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड ने टेस्ट की तीसरी पारी में 70 रन देकर 6 विकेट लिए और टेस्ट में 136 रन देकर कुल 9 विकेट लिए। हेज़लवुड का ये टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन है।
9) एडिलेड में पिछले 64 साल में पहली बार कोई टेस्ट तीन दिन में ख़त्म हुआ है। इससे पहले 1951 में वेस्ट इंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को इसी मैदान पर तीन दिन में 6 विकेट से हराया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की थी और मैच हार गई। इस बार न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी और मैच हार गई।
10) भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेला गया नागपुर टेस्ट भी तीन दिन में ख़त्म हो गया। इस मैच में कुल 247.5 ओवर में 652 रन बने और 40 विकेट गिरे। एडिलेड डे-नाइट टेस्ट भी तीन दिन में ख़त्म हुआ। इस मैच में 251.2 ओवर में 821 रन बने और कुल 37 विकेट गिरे।
1) क्रिकेट के इतिहास में पहली बार डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेला गया। इस मैच को देखने पहले दिन 47,441 दर्शक, दूसरे दिन 42,372 दर्शक, तीसरे दिन 33,923 दर्शक आए। यानी कुल मिलकार 1,23,736 दर्शकों ने तीनों दिन मैच देखा।
2) वैसे तो क्रिकेट का जन्म इंग्लैंड में हुआ, लेकिन क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने 1877 में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 45 रन से हराया था। पहला वनडे 1971 ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इसे भी कंगारू टीम ने 5 रन से जीता। पहला डे-नाइट वनडे भी ऑस्ट्रेलिया के खाते में गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज़ को 5 विकेट से हराया था। अगर T20 मैच की बात करें तो ये भी पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। कंगारू टीम ने 44 रन से न्यूज़ीलैंड को इस मैच में हराया था। अब पहले डे-नाइट टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा। यहां कीवी टीम को 3 विकेट से कंगारूओं ने हराया।
3) पहला डे-नाइट वनडे मैच 27 नवंबर 1979 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेला गया था। इस साल पहले डे-नाइट टेस्ट मैच भी 27 नवंबर को शुरू हुआ।
4) एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से टेस्ट जीता और सीरीज़ 2-0 से जीती। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंच गई।
5) न्यूज़ीलैंड की टीम 2013 के बाद पहली बार कोई टेस्ट सीरीज़ हारी है। इस दौरान कीवी टीम ने चार सीरीज़ जीती और तीन सीरीज़ ड्रॉ खेलीं। आख़िरी बार इंग्लैंड ने कीवी टीम को 2013 में 2-0 से टेस्ट सीरीज़ में हराया था।
6) ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में एक भी बल्लेबाज़ शतक नहीं लगा पाया। इससे पहले 1993 में इसी मैदान पर वेस्ट इंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के हुए टेस्ट मैच में कोई शतक नहीं लगा था। मैच में सर्वाधिक स्कोर रिची रिचर्ड्सन के नाम रहा, उन्होंने 72 रन बनाए थे।
7) इस टेस्ट में सर्वाधिक 66 रन का स्कोर विकेटकीपर पीटर नेवी ने बनाया। ये एडिलेड मैदान पर किसी भी बल्लेबाज़ का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1951 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया के डग रिंग ने 67 रन बनाए थे।
8) ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड ने टेस्ट की तीसरी पारी में 70 रन देकर 6 विकेट लिए और टेस्ट में 136 रन देकर कुल 9 विकेट लिए। हेज़लवुड का ये टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन है।
9) एडिलेड में पिछले 64 साल में पहली बार कोई टेस्ट तीन दिन में ख़त्म हुआ है। इससे पहले 1951 में वेस्ट इंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को इसी मैदान पर तीन दिन में 6 विकेट से हराया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की थी और मैच हार गई। इस बार न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी और मैच हार गई।
10) भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेला गया नागपुर टेस्ट भी तीन दिन में ख़त्म हो गया। इस मैच में कुल 247.5 ओवर में 652 रन बने और 40 विकेट गिरे। एडिलेड डे-नाइट टेस्ट भी तीन दिन में ख़त्म हुआ। इस मैच में 251.2 ओवर में 821 रन बने और कुल 37 विकेट गिरे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, डे-नाइट टेस्ट मैच, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, Adelaide Day-night Tests Match, Interesting Facts, Cricket, Australia, New Zealand