यूपी के हापुड़ में शराब के ठेके पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, तोड़फोड़ के बाद लगाई आग, कर्मचारियों को भी पीटा

यूपी के हापुड़ में शराब के ठेके पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, तोड़फोड़ के बाद लगाई आग, कर्मचारियों को भी पीटा

हापुड़:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शराब के एक ठेके पर महिलाओं ने धावा बोलकर वहां मौजूद कर्मचारियों को मारपीट करके भगा दिया और इसके बाद तोड़फोड़ करके ठेके में आग लगा दी. दरअसल हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी स्थित इस ठेके के कर्मचारियों ने सुबह पौने सात बजे से ही शराब की बिक्री शुरू कर दी. इससे नाराज होकर महिलाओं ने ठेके पर धावा बोल दिया. इन महिलाओं ने ठेके के अंदर घुसकर शराब की बोतलें तोड़ दी और वहां आग लगा दी. इस दौरान महिलाओं ने सड़क पर भी खूब हंगामा किया.

सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने महिलाओं को शांत किसी तरह शांत किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आग एवं हंगामे की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. मौके पर पहुंचे एएसपी रामनयन यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह राठौर, थाना प्रभारी काफी पुलिस बल के साथ पहुंचे और महिलाओं को समझा बुझाकर शांत कराया. (इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com