विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आदिवासी परिवार के घर में बनाई रोटी, सबको भोजन भी परोसा

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आदिवासी परिवार के घर में बनाई रोटी, सबको भोजन भी परोसा
उमरिया: पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस नेता और सिंधिया राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आदिवासी परिवार के घर में जाकर चूल्हे पर रोटी बनाई और उसके बाद आदिवासियों और कार्यकर्ताओं को खाना भी परोसा.

मध्य प्रदेश के शहडोल संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव है. यहां सिंधिया पार्टी के उम्मीदवार का प्रचार करने पहुंचे. सिंधिया ने सोमवार रात उमरिया जिले के बड़वाही गांव में रात गुजारी. उन्होंने इस गांव के प्रवास की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं.
  इस ट्वीट में सिंधिया ने लिखा है कि उन्होंने एक किसान परिवार के घर विश्राम किया और रोटी बनाने में हाथ आजमाया. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'रात्रि भोजन सबके साथ मिलकर खाने और खिलाने का आनंद और उल्लास अलग है.' इस गांव में उन्होंने चौपाल भी लगाई और आदिवासियों के साथ नाच-गाने का भी आनंद उठाया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ज्योतिरादित्य सिंधिया, शहडोल, उमरिया, मध्य प्रदेश, आदिवासी परिवार, Jyotiraditya Scindia, Shahdol, Umaria, Madhya Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com