विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

त्रिपुरा : तिरंगा उतारते समय करंट लगने से स्कूली बच्चे की मौत

त्रिपुरा : तिरंगा उतारते समय करंट लगने से स्कूली बच्चे की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
अगरतला: त्रिपुरा में सोमवार को राष्ट्रध्वज उतारते समय एक स्कूली बच्चे को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि 16-वर्षीय अमरजीत शिल 9वीं कक्षा का छात्र था.

खोवई जिले में रामचंद्र घाट हाईस्कूल में राष्ट्रध्वज उतारते समय वह बिजली के एक नंगे तार के संपर्क में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्कूल के शिक्षकों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह यह राष्ट्रध्वज फहराया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "अमरजीत अपने मित्रों के साथ मिलकर स्कूली शिक्षकों की अनुपस्थिति में राष्ट्रध्वज उतार रहा था." अधिकारी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
त्रिपुरा, अगरतला, तिरंगा, करंट से मौत, स्कूली छात्र की मौत, Tripura, Agartala, Tri Colour, School Children Dies
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com