नई दिल्ली:
दिल्ली में ऑड- ईवन फॉर्मूले से प्रदूषण में कितनी गिरावट आई, यह तो दिल्ली सरकार और एजेंसियां बताएंगी, लेकिन सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी सीआरआरआई ने इतना जरूर साफ कर दिया है कि इस फॉर्मूले ने दिल्ली वालों का समय बचाया है। ट्रैवेल टाईम में कमी आई है।
सीआरआरआई का रिसर्च बताता है कि इस फॉर्मूले के दौरान दिल्ली की ट्रैफिक में 35% की कमी आई और एक आदमी का ट्रैवेल टाईम औसतन 15 मिनट तक घट गया। इतना ही नहीं, संस्थान के ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग डिवीजन के प्रमुख साइंटिस्ट डॉ. इर्रामपल्ली मधु ने जानकारी दी कि शुरुआती सर्वे के मुताबिक करीब 10-20% लोग इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरफ शिफ्ट हुए और 40% ने कारपूल का इस्तेमाल किया।
सीआरआरआई का रिसर्च बताता है कि इस फॉर्मूले के दौरान दिल्ली की ट्रैफिक में 35% की कमी आई और एक आदमी का ट्रैवेल टाईम औसतन 15 मिनट तक घट गया। इतना ही नहीं, संस्थान के ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग डिवीजन के प्रमुख साइंटिस्ट डॉ. इर्रामपल्ली मधु ने जानकारी दी कि शुरुआती सर्वे के मुताबिक करीब 10-20% लोग इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरफ शिफ्ट हुए और 40% ने कारपूल का इस्तेमाल किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, ऑड ईवन फॉर्मूला, सम विषम फार्मूला, सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट, सीआरआरआई, ट्रैफिक, Delhi, Odd Even Formula, Central Road Research Institute, CRRI, परिमल कुमार, Parimal Kumar