विज्ञापन
This Article is From May 28, 2017

लोजपा सांसद रामकिशोर सिंह के इकलौते बेटे की इलाहाबाद के पास सड़क हादसे में मौत

राजीव प्रताप सिंह होंडा सिटी कार से पटना से हिमाचल प्रदेश जा रहे थे, जहां वह एक सार्वजनिक बैंक में कार्यरत थे.

लोजपा सांसद रामकिशोर सिंह के इकलौते बेटे की इलाहाबाद के पास सड़क हादसे में मौत
प्रतीकात्मक चित्र
इलाहाबाद: बिहार के वैशाली जिले से लोकसभा सांसद राम किशोर सिंह के इकलौते बेटे राजीव प्रताप सिंह (35 साल) की शनिवार को इलाहाबाद के सोरांव थाना अंतर्गत बनकट गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. राजीव, होंडा सिटी कार से पटना से हिमाचल प्रदेश जा रहे थे, जहां वह एक सार्वजनिक बैंक में कार्यरत थे.

सोरांव थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने बताया, 'शनिवार दोपहर बनकट गांव के पास हाइवे पर एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से यह दुर्घटना हुई. राजीव को गंभीर हालत में इलाहाबाद स्थित स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'

उन्होंने बताया कि राजीव पटना में अपनी पत्नी से मिलने के बाद वापस हिमाचल प्रदेश जा रहे थे. वह खुद कार चला रहे थे और कार में कोई और व्यक्ति सवार नहीं था. राम किशोर सिंह लोक जनशक्ति पार्टी से सांसद हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: