
शकूर बस्ती में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद का दृश्य (फाइल फोटो)।
नई दिल्ली:
शनिवार को रेलवे की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई शायद इतनी सुर्खियों में नहीं आती अगर छह महीने की एक बच्ची की मौत न होती। अब सारी बहस इस बात को लेकर हो रही है कि बच्ची की मौत अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई या उससे पहले। NDTV इंडिया ने घटना से जुड़े तथ्यों को जोड़कर मामले की तह तक जाने की कोशिश की।
शकूर बस्ती के मोहम्मद अनवर अपनी छह महीने की बेटी रुकैया को खो बैठे हैं। इसके लिए वे पुलिस को जिम्मेदार मानते हैं। दूसरी तरफ पुलिस अपनी ओर से जो ब्योरे दे रही है, उनसे अलग कहानी बनती है।
घटना से जुड़े प्रमुख तथ्य
फिलहाल पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।
शकूर बस्ती के मोहम्मद अनवर अपनी छह महीने की बेटी रुकैया को खो बैठे हैं। इसके लिए वे पुलिस को जिम्मेदार मानते हैं। दूसरी तरफ पुलिस अपनी ओर से जो ब्योरे दे रही है, उनसे अलग कहानी बनती है।
घटना से जुड़े प्रमुख तथ्य
- पुलिस के मुताबिक सुबह 10:38 बजे पीसीआर पर बच्ची की मौत की सूचना आई।
- जब पुलिस पहुंची तो बच्ची घर में मृत मिली। उसका पिता उसका शव भगवान महावीर हॉस्पिटल से लेकर लौटा था।
- पुलिस सुबह 11:35 मिनट पर मृत बच्ची को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंची।
- अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दोपहर 12 बजे शुरू हुई।
- सोमवार को आई बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुलिस के पक्ष को सही बताती है।
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मौत सुबह करीब 9:30 बजे हुई।
- भारी चीज गिरने से बच्ची को सदमा लगा, उसकी छाती और सिर पर चोट से उसकी मौत हो गई।
- सभी चोटें मौत के पहले की हैं। इसके अलावा कोई अंदरूनी चोट नहीं हैं।
फिलहाल पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शकूर बस्ती, बालिका की मौत, अतिक्रमण हटाने का अभियान, रेलवे, पुलिस, घटना से जुड़े तथ्य, Shakur Basti Demolition, Death Of Girl, Encroachment, Railway, Police, RPF