विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे का लंबी बीमारी के बाद निधन

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे का लंबी बीमारी के बाद निधन
भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे का लंबी बीमारी के बाद आज मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया. कटारे के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कटारे (61) का जन्म 15 फरवरी 1955 को हुआ था. उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं. मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बताया कटारे फेफड़ों में कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और 18 अप्रैल 2016 से मुम्बई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती थे.

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कटारे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे और बीमारी के चलते सदन में भी उपस्थित नहीं हो पा रहे थे. कांग्रेस ने वरिष्ठ विधायक बाला बच्चन को विधानसभा में कार्यवाहक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया था. कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि कटारे फेफड़ों में कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और 18 अप्रैल 2016 से मुम्बई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती थे. कटारे मध्यप्रदेश के भिंड जिले की अटेर विधानसभा से निर्वाचित हुए थे. कटारे ने मध्यप्रदेश के भिण्ड के पास मनेपुरा गांव से अपने राजनीतिक जीवन शुरू किया था.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बेहतर काम करने के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ युवा समन्वयक के सम्मान से नवाजा गया था. उन्हें वर्ष 1985 में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया था और इस पद पर उन्होंने 1990 तक अपने कर्तव्यों का पालन किया.

वर्ष 1995 में उन्हें मध्यप्रदेश के श्रेष्ठ मंत्री के रूप में सम्मानित किया गया था. उनके काम से प्रभावित होकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उन्हें अटेर (जिला भिण्ड) से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया. कटारे कांग्रेस की उम्मीदों पर खरे उतरे और फरवरी 1985 में विधानसभा की सीट पर जीत हासिल की. दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल में कटारे मध्यप्रदेश के गृह राज्य मंत्री और बाद में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रहे.

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने कटारे को वर्ष 2008 में सर्वश्रेष्ठ विधायक के तौर पर सम्मानित किया था. कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोतिया ने बताया कि कटारे का अंतिम संस्कार 22 अक्तूबर को सुबह 10 बजे भिंड जिले में उनके गृहग्राम मनेगांव में किया जायेगा. उनके अंतिम संस्कार में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव शामिल होंगे.

यादव ने कटारे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश में कांग्रेस के लिये बड़ी क्षति बताया और कहा कि वह हमारे जुझारू, कर्मशील और मेहनतकश नेता थे. प्रदेश विधानसभा में जनहित के अनेक मुद्दों को उठाने में उनकी अहम भूमिका थी.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, "मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ." लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कटारे के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कटारे के निधन से हमने एक सहयोगी और सलाहकार को खो दिया है.

मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री एवं जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कटारे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कटारे मध्यप्रदेश विधानसभा में अपनी सक्रिय भूमिका के लिए जाने जाते थे. वे ओजस्वी वक्ता और जनहित के मुद्दे उठाने वाले समर्पित नेता थे. मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा, मध्यप्रदेश विधानसभा में कार्यवाहक प्रतिपक्ष नेता बाला बच्चन सहित अन्य नेताओं ने कटारे के निधन पर दुख व्यक्त किया.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमपी विधानसभा, सत्यदेव कटारे, नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे, हीरानंदानी अस्पताल, कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी, अटेर विधानसभा सीट, MP Assembly, Satyadev Katare, Hiranandani Hospital Mumbai, Congress Spokesperson Pankaj Chaturvedi, Bala Bachchan, Bhind District
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com